मनोहरपुर.
मनोहरपुर प्रखंड के मकरंडा गांव के नावाडीह टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय में हाथियों ने स्कूल का दरवाजा तोड़कर चावल खा लिया. वहीं रविवार रात को भी हाथियों का झुंड स्कूल पहुंचा तो ग्रामीणों ने भगाया. हाथियों ने जलमीनार की दीवार भी तोड़ दी है. प्राचार्य मनोज महतो ने बताया कि शुक्रवार व शनिवार को हाथियों के झुंड ने स्कूल में हमला किया. स्कूल के कमरे का दरवाजा तोड़कर चावल खा गया. वहीं रविवार रात में हाथियों का झुंड स्कूल पहुंचा, तो ग्रामीणों ने हाथियों को भगाया. ग्रामीणों का कहना है कि यह इलाका हाथियों के मार्ग में आता है.हाल के दिनों में जंगल से सटे इलाकों में हाथियों की आवाजाही बढ़ गयी है. स्कूल में मध्याह्न भोजन योजना के लिए चावल रखा गया था. प्राचार्य मनोज महतो ने बताया की घटना की सूचना वन विभाग को दे दी गयी है. ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है. वे चाहते हैं कि स्कूल में खाद्यान्न को सुरक्षित रखने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाये. ग्रामीणों को मसाल, पटाखा एवं टॉर्च उपलब्ध कराया जाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

