18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa news : हाथियों ने घर तोड़ा, महिला समेत तीन बच्चे बाल-बाल बचे

मंझारी : बड़ा तोरलो में बीती रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया

तांतनगर.मंझारी प्रखंड क्षेत्र के बड़ा तोरलो में बीती रात जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान हाथी गांव के लखन कोडंकेल के कच्चे घर को क्षतिग्रस्त कर उसमें रखे चावल को खा गये. हाथियों ने घर में रखे बर्तन, खटिया को क्षतिग्रस्त किया. घर को क्षतिग्रस्त किये जाने से कोडंकेल का परिवार घर विहीन हो गया है. उसने दूसरे के घर में शरण ली है. शाम होते ही गांव के आस पास जंगली हाथियों के विचरण से लोग दहशत में हैं.

दूसरे गांव में मागे पर्व मनाने गया था लखन

जानकारी के अनुसार, लखन दूसरे गांव में मागे पर्व मनाने गया था, घर में उसकी पत्नी तीन बच्चों के साथ सोयी हुई थी. इस दौरान रात को घर के पास हाथी आये, झुंड ने पहले पुआल घर की दीवार व पुआल को गिरा दिया, फिर खटिया, बर्तन को क्षतिग्रस्त कर दिया. हाथी आने का आभास होने से मां तीनों बच्चों को लेकर एक कोने में चिपक गयी. हाथी उत्पात मचाने के बाद वहां से चले गये.

वन विभाग की ओर से मदद नहीं मिलने से आक्रोश

बहरहाल बड़ा तोरलो जंगल में जंगली हाथियों का झुंड आने व शाम होते ही गांव के अंदर आ जाने से ग्रामीणों में दहशत है. विभाग की ओर से ग्रामीणों को मदद नहीं मिलने से लोगों में आक्रोश है. ज्ञात हो कि बड़ा तोरलो गांव 75 फीसदी क्षेत्र जंगल से गिरा हुआ है. जंगल के निचले हिस्सा में तोरलो डैम बना हुआ है. अक्सर इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का विचरण होते रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें