झींकपानी. टोंटो थाना के बड़ा मृगलिंडी में आपसी विवाद व पुरानी रंजिश में देवर ने अपनी भाभी की डंडे से पीटकर हत्या कर दी. घटना मंगलवार रात सात बजे की है. मृतका सुखमती लोहार (54) कीताहातू, लतारसाई की रहने वाली थी. इस संबंध में मृतका के पति विशु लोहार ने भाई सालुका लोहार के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. घटना के दिन आरोपी के छह वर्षीय पुत्र की बीमारी के कारण मौत हो गयी थी. सुखमती आरोपी के घर अंतिम संस्कार में शामिल होने गयी थी. वहां सुखमती और सालुका लोहार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. इसके बाद सुखमती बड़ा मृगलिंडी से कीताहातू अपने घर पैदल लौट रही थी. इसी दौरान रास्ते में बड़ा मृगलिंडी व कीताहातू के बीच आरोपी ने डंडे से पीटकर महिला की हत्या कर दी. बुधवार को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है. मृतका के पति के अनुसार आरोपी के बीच जमीन संबंधी विवाद लंबे समय से चल रहा था.
नोवामुंडी : सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल
नोवामुंडी. नोवामुंडी के कुटिंगता स्थित लाल पुलिया के सामने गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार स्कूटी बेकाबू हो गयी. जिसमें सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. तीन युवकों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. पुलिस ने घटना स्थल से घायलों को उठाकर टाटा स्टील की एम्बुलेंस से टीएमएच नोवामुंडी में भर्ती कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

