झींकपानी.टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी स्थित टोटा स्कूल प्रांगण में बुधवार को एकलव्य विद्यालय संघर्ष समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता सोनू हेस्सा ने की. बैठक में प्रखंड के विभिन्न गांव से आये समिति के सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे. सदस्यों ने कहा कि टोंटो प्रखंड शैक्षिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा है. उन्होंने विद्यालय खोलने के लिए अपनी जमीन दी है, ताकि टोंटो प्रखंड के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें. बैठक में सरकार से मांग की गयी कि स्थानीय गरीब बच्चों के लिए आरक्षण की व्यवस्था हो, जिससे अति पिछड़े प्रखंड के गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले. वहीं, चतुर्थ श्रेणी पद पर स्थानीय लोगों की बहाली हो.
लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहें ग्रामीण
बैठक में समिति के सदस्य जयराम हेस्सा ने कहा कि हम सभी को लंबी लड़ाई के लिए तैयार रहना होगा. पूर्व में जनजातीय मंत्रालय तक हमारी मांग को पत्राचार के माध्यम से पहुंचा दी गयी है. दुर्भाग्य से आज तक उसका जवाब नहीं मिला है. समिति के सदस्यों ने इसपर खेद जताते हुए निर्णय लिया कि पुनः जिला प्रशासन को अवगत कराते हुए जनजातीय मंत्री से मिलेंगे.बैठक में कहा गया कि टोंटो वासियों की मांगें नहीं माने जाने पर संघर्ष के लिए तैयार हैं. पूर्व में मांगों को लेकर समिति की ओर से जिला स्तर पर धरना-प्रदर्शन भी हुआ था. बैठक में समिति के माटा हेस्सा, लेबेया लागुरी, मनमोहन दास, बाबूराम लागुरी, गोमेया हेस्सा, गंगाराम हेस्सा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है