12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : संस्था व गांव वालों के सहयोग से शिक्षा को मिलेगी नयी दिशा

तांतनगर. शिक्षा के विकास को लेकर चिमीसाई में ग्रामसभा, 9 को पुस्तकालय खुलेगा

तांतनगर प्रखंड के चिमीसाई गांव में रविवार को शिक्षा के विकास को लेकर ग्रामसभा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में ग्रामीणों और सेंया उम्बुल संस्था के सदस्यों ने गांव में शिक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की. सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि गांव में शिक्षा के प्रति ग्रामीणों की भूमिका और जवाबदेही तय की जायेगी, ताकि बच्चों के लिए एक बेहतर शैक्षणिक माहौल तैयार किया जा सके. बैठक में यह भी विचार किया गया कि गांव में शिक्षा को सुगमता से लागू करने के लिए सही परिवेश और संसाधनों की आवश्यकता है. इस दौरान ग्रामीणों ने गांव में एक पुस्तकालय स्थापित करने की जरूरत पर बल दिया, ताकि बच्चे शांत वातावरण में अध्ययन कर सकें और शिक्षा का समुचित विकास हो.

गांव में शिक्षा का वातावरण बनाना सबकी जिम्मेवारी: माधो सिरका.

बैठक की अध्यक्षता करते हुए शिक्षाविद् माधो सिरका ने कहा कि गांव में शिक्षा का वातावरण बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है. सेंया उम्बुल संस्था इस दिशा में सहयोग कर रही है, और हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए.

शिक्षा ही गांव के विकास की आधारशिला : सुनील सिरका

समाजसेवी सुनील सिरका ने कहा कि गांव के विकास की आधारशिला शिक्षा है. इसके लिए अभिभावकों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए और ग्रामीणों के बीच आपसी समन्वय से शिक्षा के क्षेत्र में सुधार लाना होगा. संस्था के सक्रिय सदस्य सुखलाल सिरका ने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिक्षा के माहौल को सुदृढ़ करने के लिए एकजुट हों. उन्होंने पुस्तकालय संचालन के लिए ग्राम समिति के गठन का प्रस्ताव रखा, जिस पर ग्रामीणों ने सहमति जतायी. रेलकर्मी कमल किशोर सिरका ने कहा कि ग्रामीण पुस्तकालय से बच्चों में उच्च शिक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ेगी और उन्हें एक सकारात्मक वातावरण मिलेगा. उन्होंने अध्ययन केंद्र स्थापित करने के लिए संस्था के प्रति आभार व्यक्त किया. संस्था की उपाध्यक्ष स्नेहा कुमारी सोय ने संस्था के उद्देश्य, कार्यप्रणाली और ग्रामीणों को मिलने वाली मूलभूत शैक्षणिक सामग्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी. संस्था के सचिव ने कहा कि संस्था का लक्ष्य है कि हर गांव में शाम के समय सभी बच्चों को एक स्थान पर अध्ययन का अवसर मिले, जिससे गांव का माहौल शिक्षा-केंद्रित बने और बच्चे गलत संगति से दूर रहें. कोषाध्यक्ष चंचल कालुंडिया ने योग्य और इच्छुक लोगों से संस्था से जुड़ने तथा आर्थिक सहयोग कर इस शैक्षणिक अभियान को सफल बनाने की अपील की. बैठक में ग्रामीण मंगल सिंह सिरका, कैरा सिरका, विकास, सिकंदर, सोनाराम, सुशांति, अम्बरू सिरका, जोगेन, सोमा, अभिराम, उर्मिला, पार्वती, सरिता, जेमा, शुरू, सीनी, मुक्ता, रूपनरायण, नारायण, दामु, चरण, महती , जोमो, चन्द्र, शंकर समेत काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel