21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : चिरिया-साइडिंग पुल से परिवहन होगा सुचारू

244 मजदूरों को काम पर बुलाने को लेकर सेल 5 को करेगी ठेका कंपनी के साथ बैठक

चिरिया. झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस बोकारो के कार्यपालक निदेशक (खान) विकास कलावती ने रविवार को सेंटर फॉर माइनिंग एंड लॉजिस्टिक ऑर्गेनाइजेशन (सीएमएलओ) की ओर से साइडिंग में नवनिर्मित आरसीसी ह्यम पाइप कल्वर्ट पुल का उद्घाटन किया. सेल चिरिया के जीएम रवि रंजन, गुवा चिरिया खान के सीजीएम और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. पुल निर्माण होने से चिरिया से साइडिंग तक लौह अयस्क परिवहन फिर से सुचारू रूप से शुरू होने की उम्मीद है. पुल टूटने से पांच माह तक ठप परिवहन से एनएसआइपीएल को भारी नुकसान हुआ, जिसके बाद श्रम मंत्रालय से 244 ठेका श्रमिकों की छंटनी की अनुमति मिली. कंपनी ने उन्हें अन्य खदानों में काम का प्रस्ताव दिया, किंतु मजदूरों ने स्थानीय क्षेत्र छोड़ने से इनकार कर दिया. डीसी कार्यालय की संयुक्त बैठक में विधायक जगत माझी ने 1 जनवरी 2026 से काम बहाली की घोषणा की, जबकि इडी की 5 जनवरी को ठेकेदार बैठक में अंतिम फैसला होगा.

मजदूरों की मांगें

भारतीय मजदूर संघ के महामंत्री राजेश विश्वकर्मा ने स्थानीय रोजगार बहाली के प्रयासों की पुष्टि की. ठेका श्रमिक घनश्याम हरिजन, श्याम दास व चरकू पान ने इडी के समक्ष शिकायत की कि पुल टूटने से तीन माह से बेरोजगार हैं तथा अब बहाली हो. इससे 244 श्रमिकों को स्थानीय रोजगार की उम्मीद मजबूत हुई है.

परिवहन ठप का असर

मॉनसून में जुलाई से चिरिया माइंस से साइडिंग तक पुल ध्वस्त होने से लौह अयस्क परिवहन पूरी तरह बंद रहा. पुल उद्घाटन से अब सुचारू ढुलाई संभव होगी. उद्घाटन में सेल चिरिया जीएम रवि रंजन, उप प्रबंधक दीपक कुमार लोहार, डॉ राजकुमार व किरीबुरु जीएम राम बाबू सहित ग्रामीण उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel