13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

chaibasa news : एक साल नौ माह बाद केयू को मिली स्थायी कुलपति, डॉ अंजिला गुप्ता को जिम्मेदारी

चाईबासा : राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने आदेश जारी किया

चाईबासा.कोल्हान विश्वविद्यालय में करीब दो साल (एक साल नौ माह) बाद स्थायी कुलपति की नियुक्ति हुई है. जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की वर्तमान वीसी डॉ अंजिला गुप्ता को कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति बनाया गया है. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष गंगवार ने नियुक्ति की है. उक्त आदेश राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने जारी किया है. उपरोक्त नियुक्ति अभ्यर्थी के मूल संगठन से सतर्कता मंजूरी के अधीन है. वे कुलाधिपति की इच्छानुसार तीन वर्षों से अधिक अवधि के लिए पद पर रहेंगी. डॉ. गुप्ता कोल्हान विवि की 10वीं और दूसरी महिला कुलपति के रूप में पदभार लेंगी. इससे पहले कोल्हान विश्वविद्यालय में चौथी और पहली महिला कुलपति डॉ. शुक्ला मोहंती रह चुकी हैं.

मई, 2023 से रिक्त था पद, आयुक्त को मिला था प्रभार

ज्ञात हो कि कोल्हान विश्वविद्यालय में कुलपति (वीसी) का पद 27 मई, 2023 से रिक्त था. डॉ गंगाधर पांडा के रिटायर होने के बाद से नियुक्ति नहीं हुई थी. राजभवन ने कुलपति का प्रभार कोल्हान आयुक्त को सौंपा था. आयुक्त को सिर्फ वेतन, पेंशन व अन्य रूटीन कार्य की जिम्मेदारी दी गयी थी. उन्हें नीतिगत फैसले लेने का अधिकार नहीं था. ऐसे में विश्वविद्यालय में कई महत्वपूर्ण कार्य ठप हो गये थे. ऐसे में कुलपति की नियुक्ति के बाद विवि के महत्वपूर्ण कार्यों में तेजी आने की उम्मीद जग गयी है. विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह व छात्र संघ का चुनाव भी नहीं हो पा रहा था.

कुलपति की नियुक्ति को लेकर छात्र संगठनों ने कई बार किया आंदोलन

गौरतलब हो कि कोल्हान विवि में कुलपति की नियुक्ति को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समेत विभिन्न छात्र यूनियनों ने कई बार आंदोलन किया. अभाविप के कोल्हान विभाग संगठन मंत्री दुर्गा बोदरा ने कहा कि आंदोलन का नतीजा है कि हमें नयी कुलपति मिली हैं. कोल्हान विश्वविद्यालय के अधीन 54 डिग्री कॉलेज हैं, जहां करीब 80 हजार छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं. विवि को स्थायी कुलपति मिलने से शैक्षिक रूप से और बेहतर बनाने के लिए नये कदम उठाये जा सकते हैं. डॉ. गुप्ता के अनुभव और नेतृत्व कौशल का लाभ छात्रों और विश्वविद्यालय कर्मचारियों को मिलेगा. उम्मीद है कि वे विश्वविद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार करेंगी.

डॉ अंजिला गुप्ता का सफर

ज्ञात हो कि डॉ अंजिला गुप्ता जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की पहली कुलपति रही हैं. इससे पहले छत्तीसगढ़ की घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी (बिलासपुर) की कुलपति रही हैं. मूल रूप से कटनी (मध्य प्रदेश) की रहने वाली डॉ. अंजिला गुप्ता इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय में अर्थशास्त्र की प्राध्यापक भी रही हैं. स्नातकोत्तर (एमए) में गोल्ड मेडलिस्ट रही प्रो. गुप्ता शिक्षण क्षेत्र में आने से पहले बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से सीनियर रिसर्च फेलो रही हैं. वह यूजीसी नेट क्वालिफाई हैं.

जमशेदपुर में विवादों में भी रहीं

जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में डॉ. गुप्ता के कार्यकाल में कुछ विवाद भी रहे हैं. इनमें कंप्यूटर ऑपरेटर नियुक्ति, संविदा शिक्षक नियुक्ति, पीएचडी और बीएड एडमिशन में गड़बड़ी की चर्चा रही. वहीं, रोस्टर नियमों की अनदेखी कर कुछ बहाली निकालने के बाद उसे रद्द किया गया था. बाद में फिर से बहाली निकाली गयी.

केयू में अबतक के कुलपति

1. फादर बेनी इक्का : 12.08.2009 से 25.09.2010 तक

2. डॉ लक्ष्मी श्री बनर्जी (प्रभारी) : 27.09.2010 से 14.11.2010 तक

3. डॉ सलिल कुमार राय : 15.11.2010 से 15.11.2013 तक4. कोल्हान आयुक्त आलोक गोयल (प्रभार ) : 16.11.2013 से 8.05.2014 तक

5. डॉ आर पी पी सिंह : 09.05.2014 से 08.05.2017 तक6. डॉ शुक्ला मोहंती : 08.05.2017 से 28.05.2020 तक

7. प्रो गंगाधर पंडा : 28.05.2020 से 27.05.2023 तक8. कोल्हान आयुक्त मनोज कुमार (प्रभारी) : 27.05.2023 से 13.03.2024 तक

9. कोल्हान आयुक्त हरि कुमार केसरी (प्रभारी) : 13.03.2024 से 28.02.2025 तक10. डॉ अंजिला गुप्ता : 28.02.2025 से

इन समस्याओं का अब हो सकेगा समाधान

1. विश्वविद्यालय के शिक्षण और विकास अवरुद्ध हो गया था

2. पीएचडी का रिजल्ट नहीं निकाल सका था3. दीक्षांत समारोह बंद था4. सीनेट, सिंडिकेट समेत अन्य कमेटियां के निर्णय पर समय पर पहल नहीं होती थी

5. छात्र संघ चुनाव नहीं होने से छात्रों की समस्याएं लंबित6. सभी निर्णय के लिए राज्यपाल सचिवालय से आदेश लेने पड़ रहे थे

7. शिक्षकों के प्रमोशन, वेतन भुगतान, नियुक्ति एवं अन्य समस्याएं लंबित8. विश्वविद्यालय के विभागों में तबादला से संबंधित निर्णय नहीं हो पा रहे थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel