चाईबासा.
जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में शुक्रवार को सदर अस्पताल में नेत्रदान पर संगोष्ठी की गयी. सिविल सर्जन डॉ सुशांतो कुमार माझी ने कहा कि नेत्रदान पुण्य का काम है. सभी को नेत्रदान करना चाहिए. दोस्तों व रिश्तेदारों को भी नेत्रदान के प्रति प्रेरित करें. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ भारती मिंज ने कहा कि हमारे देश में कॉर्नियल ऑपेसिटी से ग्रसित अंधे व्यक्तियों को रोशनी प्रदान करने के लिए नेत्रदान की आवश्यकता है. इसीलिए 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा में सभी बढ़-चढ़कर नेत्रदान का निबंधन पत्र अवश्य भरें. नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सेलीन सोसन टोपनो ने कहा कि नेत्रदान वही करता है, जो मरणोपरांत दुनिया देखना चाहता है. नेत्र पदाधिकारी डॉ मनोज सिंह मुंडा ने कहा कि एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो लोगों को रोशनी मिलती है. कार्यक्रम में जिला आरसीएच पदाधिकारी डॉ मीनू कुमारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की नेत्र सहायक मेरी करुणा टोप्पो के साथ प्रशिक्षु एएनएम आदि उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

