चाईबासा.
दीपावली व काली पूजा को लेकर सिविल सर्जन डॉ. सुशांतो कुमार माझी ने आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था के लिए चिकित्सकीय दल का गठन किया है. चिकित्सीय दल में डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम, स्टाफ नर्स श्वेता होरो और मीनी कुमारी, अजय कुमार सिंह यादव, एमपीडब्ल्यू नियाज अहमद, लैब टेक्नीशियन जयंत कुमार, ड्रेसर अरविंद कुमार तथा चतुर्थवर्गीय कर्मी करण मुखी शामिल हैं. सिविल सर्जन ने निर्देश दिया है कि चिकित्सक दल सदर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर 20 अक्तूबर की शाम 4 बजे से लेकर मां काली की प्रतिमा विसर्जन तक ड्यूटी पर तैनात रहेंगे. डॉ. माझी ने सभी चिकित्सकों को मुख्यालय में रहने और किसी भी आपातस्थिति में तत्पर रहने का निर्देश दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

