नोवामुंडी. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ पप्पू रजक की अध्यक्षता में सीएचसी रुतागुट्ट के एएनएम और जीएनएम के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बीडीओ ने सभी एएनएम और जीएनएम को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र और जच्चा-बच्चा कार्ड का सही तरीके से सर्वे कर उसके बाद ही प्रतिवेदन की अनुशंसा करें. किसी भी दबाव में अपने क्षेत्र से बाहर के जन्म-मृत्यु प्रतिवेदन या जच्चा-बच्चा कार्ड में अनुशंसा न करें. बैठक का मुख्य उद्देश्य जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने में आ रही असुविधाओं और सुविधा से संबंधित विषयों पर चर्चा करना था. बीडीओ ने कहा कि जच्चा-बच्चा कार्ड में अनुशंसा करते समय यदि कोई अन्य असुविधा हो तो उनसे संपर्क किया जा सकता है. बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कृतिधर महतो, एएनएम संगीता कुमारी, तूलिका कुमारी, रिंकू कुमारी, रंजना कुमारी, हेलन कुजूर, सुशीला मुंडू समेत बड़ी संख्या में एएनएम और जीएनएम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

