नोवामुंडी. नोवामुंडी के पदापहाड़ गांव में बिजली आपूर्ति को लेकर विवाद बढ़ गया है. गुरुवार की देर शाम बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) और मिस्त्रियों की टीम गांव पहुंची. पांच दर्जन से अधिक घरों के बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी दी. ग्रामीणों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के कार्यकाल में बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिए गये थे, तब से लेकर विभाग ने नियमित बिजली बिल नहीं भेजा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अचानक विभाग कार्रवाई की चेतावनी देकर अंधेरे में धकेलने की कोशिश हो रही है. गांव की आबादी 1100 है. ग्रामीण आशंकित हैं कि विभाग की कार्रवाई के बाद फिर से ढिबरी युग में लौट जाएंगे. डीवीसी नोवामुंडी के जेई दिलीप जी ने बताया कि पदापहाड़ गांव में करीब 40 परिवारों के पास वैध बिजली कनेक्शन नहीं है. वे वर्षों से अवैध रूप से बिजली उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई बार चेतावनी देने के बावजूद ग्रामीणों ने वैध कनेक्शन नहीं लिया. फिलहाल दो ग्रामीणों दुम्बी बालमुचु और सोनाराम बालमुचू के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है. जेई के अनुसार, छठ पर्व के बाद विभाग बड़ी कार्रवाई करेगा. सभी हुकिंग या अवैध कनेक्शनों को काटा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

