9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कोल्हान विवि में साउथ इस्ट एशिया की सॉफ्टपावर डिप्लोमेसी पर चर्चा

‘आसियान रणनीति’ पर व्याख्यानमाला का हुआ आयोजन

चाईबासा. कोल्हान विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग सभागार में शुक्रवार को एसोसिएशन ऑफ साउथ ईस्ट एशियन नेशन (आसियान) में केंद्रीयकृत रूप से बन रहे रणनीति पर व्याख्यान माला का आयोजन हुआ. इसमें दक्षिणी एशियन देशों की रणनीति पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया. केयू की कुलपति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई. उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम को केयू की उपलब्धि बताया. कहा आज जिस तरह से वैश्विक परिवर्तन हो रहे हैं. उसके अनुरूप विद्वानों का दायित्व होता है विद्यार्थियों को भी इन विषयों से अवगत कराएं. कार्यक्रम में साउथ ईस्ट एशिया की सॉफ्ट पावर डिप्लोमेसी पर फोकस रहा. आसियान के सभी 11 देशों के आर्थिक विकास, समृद्धि व शांति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्य करने पर जोर दिया गया. आर्थिक विकास के अतिरिक्त पारंपरिक संबंधों को मजबूत बनाने व इसे और बढ़ाने पर भी विचार हुआ. भारत को 2040 तक वैश्विक शक्ति बनने की दिशा में राष्ट्रीय स्तर पर अलग अलग लेवल पर कार्य करने की जरूरत है. मुख्य वक्ता के रूप में रांची के सेंट्रल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशन विभाग से डॉ विभूति भूषण विश्वास, केयू के कुलसचिव सह सोशल साइंस के डीन डॉ पी सियाल विशेष अतिथि , केयू के राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ शिवनंदन ठाकुर शामिल हुए .मच संचालन केयू के राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रो डॉ मन्मथ नारायण ने किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel