Chaibasa News : दहकते अंगारों पर नंगे पैर चले भक्त
2 Jan, 2026 11:31 pm
विज्ञापन

डांगुवापोसी. गौड़दिघिया में हर्षोल्लास से की गयी मां ठाकुरानी की पूजा
विज्ञापन
डांगुवापोसी.
रेल नगरी डांगुवापोसी से सटे गौड़दिघिया गांव में शुक्रवार को पारंपरिक ऊषा पर्व (मां ठाकुरानी पूजा ) हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण मनाया गया. विगत 25 दिसंबर को मां (मनसा ) की प्रतिमा जगन्नाथपुर प्रखंड के भनगांव ग्राम से लायी गयी थी. मंदिर में 8 दिनों तक पूजा – अर्चना की गयी. पौराणिक मान्यता के अनुसार, सर्व दुःख विनाशक, सर्व सर्प भय विनाशक, सर्व रोग विनाशक, मनोवांछित फल प्रदात्री, श्रृष्टिकर्ता ब्रह्मा की मानस कन्या, महादेव की शिष्या मां ठाकुरानी के प्रति लोगों में खास आस्था है. अर्द्धरात्रि में मां ठाकुरानी को भक्तों के दर्शन के लिए मंडप में विराजित किया गया. शुक्रवार को पुजारी झाड़ेश्वर बेहेरा ने पूजा की. इसके पश्चात आसपास से हजारों श्रद्धालु पहुंचे. जिन श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी हो गयी. उन्होंने अपने सामर्थ्य के अनुसार मनुष्य में छिपे काम, क्रोध, लोभ, मोह, मद्, अहंकार रूपी छह शत्रुओं का बलि चढ़ाकर मां को प्रसन्न करने का प्रयास किया. आयोजन समिति के अध्यक्ष सह मां पाउड़ी देवी के पुजारी ने मां पाउड़ी व ग्राम श्री की पूजा-अर्चना की. दहकते अंगारों पर भक्तों ने नंगे पैर चलकर मां की भक्ति दिखायी. प्रत्येक घर में दूध, दही, केला, छेना, फल से बने प्रसाद पोणा को श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सेवन किया. मां ठाकुरानी की पूजा के पश्चात प्रतिमा विसर्जन किया गया. आयोजन को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष सह मां पाउड़ी देवी की पुजारी जगदीश खिलार, ग्रामीण मुंडा शुभनाथ खिलार, गौरांगो खिलार, कांठीराम खिलार, वासुदेव खिलार, सपन खिलार, आलेख खिलार, जोगा बेहेरा, वापुन खिलार, पुजारी झाड़ेश्वर बेहेरा, प्रभाकर खिलार, शरद खिलार, दीपू खिलार व ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन




