झींकपानी.टोंटो प्रखंड के सेरेंगसिया में फर्जी वनाधिकार समिति का गठन कर व्यक्तिगत वनपट्टा आंशिक दावेदारी का मामला सामने आया है. जबकि फर्जी वनाधिकार समिति द्वारा दावा किया जा रहा वनभूमि पूर्व में ही सरकार द्वारा सामुदायिक वनपट्टा के रूप में आवंटित किया जा चुका है. इसके लेकर शुक्रवार को सेरेंगसिया में ग्रामीण मुंडा विमल लागुरी की अध्यक्षता में बैठक हुई.
बैठक में वनाधिकार समिति सेरेंगसिया के सदस्य व ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में वनाधिकार समिति सेरेंगसिया व ग्रामीणों ने कहा कि खाता संख्या – 01 के प्लॉट संख्या 4038, 4638, 4647 व 1017 का आवंटन वनाधिकार समिति सेरेंगसिया को सामुदायिक वनपट्टा के रूप में 2 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री व कल्याण पदाधिकारी द्वारा किया गया है. कुछ लोगों द्वारा फर्जी समिति बनाकर उक्त आवंटित भूमि पर व्यक्तिगत वनपट्टा की दावेदारी की जा रही है. इसका फर्जी आवेदन समिति द्वारा टोंटो अंचल कार्यालय में दिया गया है. इससे सेरेंगसिया के ग्रामीणों में रोष देखा जा रहा रहा है.किये जा रहे दावा को एक सिरे से नकारा
बैठक में वनाधिकार समिति सेरेंगसिया व ग्रामीणों ने फर्जी समिति द्वारा किये जा रहे दावा को एक सिरे से नकारते हुए इसकी जांच की मांग भी उठायी गयी. ग्रामीणों ने फर्जी वनाधिकार समिति को रद्द करने की मांग की. बैठक में दुबराज लागुरी, रविशंकर बोयपाई, सोंगा हासदा, लेबेया लागुरी, सुभाष चंद्र पान, दामू बोयपाई, चुम्बरु लागुरी, लालसिंह लागुरी, किशन लागुरी, सुजीत कुंकल, परगना सिंकू व सूबेदार सिंकू आदि उपस्थित थे. .डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

