23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : खप्परसाई के ग्रामीणों का शांतिपूर्ण प्रदर्शन, मुंडा की बर्खास्तगी की मांग

चाईबासा : ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपा

चाईबासा.

सदर प्रखंड के खप्परसाई गांव के ग्रामीणों ने शुक्रवार को ग्राम हितों से जुडे मुद्दों को लेकर खप्परसाई से तांबो तक शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन सौंपकर ग्राम मुंडा के कार्यों की निष्पक्ष जांच के साथ उन्हें पद से बर्खास्त करने कि मांग की. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन विभाग में कर्मचारी होने के बावजूद संबंधित व्यक्ति स्वयं को ग्राम मुंडा बताकर पद संभाल रहे हैं, जो नियमों के विरुद्ध है. ग्रामसभा निर्णयों की अवहेलना, सरकारी योजनाओं की जानकारी न पहुंचाना, भूमि मामलों में पक्षपात, विकास कार्यों की अनदेखी, दस्तावेजों में पारदर्शिता न रखना और नियमित ग्रामसभा न बुलाना जैसे गंभीर आरोप लगाये गये.

इसके अलावा ग्रामवासियों से दुर्व्यवहार, धमकी, अवैध वसूली, आर्थिक अनियमितता, जनजातीय परंपराओं का उल्लंघन, पानी-बिजली-सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं पर उपेक्षा, ग्राम भूमि पर अवैध कब्जा करवाना और सरकारी सेवा में रहते पद दुरुपयोग जैसे आरोप भी शामिल हैं. ग्रामीणों ने बताया कि इन आरोपों के समर्थन में समाचार पत्रों की कटिंग एवं फोटो जैसे साक्ष्य उपायुक्त को सौंपे गये हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कर दोष सिद्ध होने पर ग्राम मुंडा को तत्काल पद से बर्खास्त किया जाये ताकि ग्राम की परंपरागत व्यवस्था और प्रशासनिक पारदर्शिता बनी रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel