चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित एसआर रुंगटा बी-डिवीजन लीग में शनिवार को फेनेटिक क्लब ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ाजामदा को 134 रनों से हराकर चार अंक हासिल किये. बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम चाईबासा में फेनेटिक क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 6 विकेट पर 254 रन बनाये. अनमोल टोपनो ने 6 चौके व 5 छक्के की मदद से 68 रन, अरविंद गोप ने 4 छक्के व 2 चौके का मदद से 40 रन, अभिषेक बोदरा ने 34 रन, अंश राज ने 27 रन, कृष्णा देवगम ने 23 रनों की पारी खेली. नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में शौर्य सिंह ने 44 रन देकर 2 विकेट, मोहित चौधरी और प्रिंस गुप्ता 1-1 विकेट लिये. लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब, बड़ाजामदा की टीम 25.2 ओवर में 120 रन पर ढेर हो गयी. टीम के अतुल्य कुमार सिंह ने 5 चौके की मदद से 30 रन, कप्तान प्रवीण कुमार साहनी 28 रन, ऋषि राज सिंह 23 रन बनाये. गेंदबाजी में फेनेटिक क्लब से धनय हांसदा ने 22 रन देकर 4 विकेट, कृष्णा देवगम ने 23 रन देकर 3 विकेट, अरविंद गोप ने 14 रन देकर 2 विकेट व सुनील कुमार चातर ने 1 विकेट लिया.
आज का मैच :
लट्टू उरांव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर का मुकाबला जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब से होगा.बोलानी इलेवन ने मां बासुली सरसाप्शी को 1-0 से हराया
जैंतगढ़. जैंतगढ़ स्थित नेहरू स्टेडियम में पांचवीं चंद्रशेखर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को हुआ. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चंपुआ के सब कलेक्टर उमाकांत परिदा थे. जोड़ा ट्रक मालिक संघ के सचिव सुशांत कुमार बारिक विशिष्ट अतिथि रहे. उद्घाटन मैच मां बासुली सरसाप्शी और जय मां काली बोलानी इलेवन के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें निर्धारित समय में गोल करने में नाकाम रहीं. पेनाल्टी शूटआउट में जय मां काली बोलानी इलेवन ने 1-0 से जीत दर्ज की. मैच के मुख्य रेफरी सुचित टोपो, राकेश कुमार किस्कू, राजकुमार पाणिग्रही, गजानन पात्र, राजू मोहंती और विजया मंगराज थे. टूर्नामेंट की कमेंट्री नरोत्तम तांती और बुलबुल आपाट ने की. मौके पर मॉर्निंग क्लब के सलाहकार रमेश चंद्र प्रधान, मुख्य निदेशक अभय दास, रश्मि रंजन सेठी, कपिल पश्यात, अमिताभ प्रधान, बिष्णु चरण पाणि और सत्यजीत महाकुड़ आयोजन टीम में शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

