चाईबासा.जिले में रामनवमी पर्व के दौरान उचित विधि-व्यवस्था बनाये रखने व सौहार्द्रपूर्ण माहौल में सबी आयोजन कराने को लेकर शनिवार को जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने चाईबासा शहर का भ्रमण कर विभिन्न चौक-चौराहों का निरीक्षण किया. इस दौरान डीसी-एसपी ने गणेश मंदिर चौक से हिंद चौक, कुम्हार टोली, पुलहातु चौक से वापस मुफ्फसिल थाना चौक तक पैदल मार्च कर जुलूस मार्ग का जायजा लिया गया.दोनों अधिकारियों ने संबंधित पदाधिकारी को जुलूस मार्ग में कुछेक स्थानों पर बैरिकेडिंग बढ़ाने, बेहतर साफ-सफाई, रोशनी की उपलब्धता आदि सहित आवश्यक दिशा निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि रामनवमी पर्व के मद्देनजर अनुमंडल एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ नियमित तौर पर संवाद किया जा रहा है और उन्हें क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर सभी गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए भी निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्र में निर्धारित जुलूस मार्ग का ड्रोन कैमरे के माध्यम से एहतियातन निगरानी की जा रही है. साथ ही मार्गों में आने वाले मकानों की छतों पर भी निगेहबानी रखी जा रही है.
सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी तैनात
उपायुक्त ने कहा कि रामनवमी त्योहार के दौरान बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी महत्वपूर्ण चौक-चौराहों, धार्मिक स्थलों के आसपास दंडाधिकारी एवं पुलिस बल प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सोशल मीडिया एवं व्हाट्सएप ग्रुप पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. जिला प्रशासन अपने कर्तव्य पर मुस्तैद है और सभी सूचनाओं पर तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए कार्रवाई भी सुनिश्चित की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है