मनोहरपुर. सेल संबद्ध डीएवी चिरिया स्कूल में बच्चों के लिए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने चार सदनों में बांटकर कार्यक्रम में भाग लिया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने नृत्य प्रदर्शन से चार चांद लगा दिये. प्रतिभागी बच्चों की प्रतियोगियों में महात्मा हंसराज सदन प्रथम, दयानंद सदन द्वितीय एवं श्रद्धानंद सदन तृतीय स्थान पर रहा. कैसेट डांस के तहत कई बच्चों ने प्रेरणादायक एवं आकर्षक नृत्य कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया. इस मौके पर शिक्षक आरके मिश्रा, करण सिंह आर्य, समीर प्रधान, जितेंद्र त्रिवेदी एवं आशीष झा ने प्रेरणादायी गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आकर्षक बना दिया. मौके पर प्राचार्य डॉ शिवनारायण सिंह ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में से बच्चों में एकाग्रता और अनुशासन में वृद्धि होती है. इस मौके पर मौसमी दास गुप्ता, समीर प्रधान, संतोष कुमार, सुजीत कुमार, एसके पांडेय, मोमिता मजूमदार, सुमित सेनापति, वर्षा विश्वकर्मा, जितेंद्र त्रिवेदी, किशोर झा, तन्मय चटर्जी, अभय सिन्हा, संदीप चक्रवर्ती, आशीष झा, देवाशीष बेहरा, नित्यानंद भकत, सुखेन प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

