प्रतिनिधि, चाईबासा
चाईबासा के मांगीलाल रुंगटा प्लस टू स्कूल में जिला स्तरीय कौशल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के 25 सरकारी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 10 अलग-अलग ट्रेड में लगभग 250 बच्चों ने अपने-अपने ट्रेड के मॉडल का प्रदर्शन किया. छात्रों ने साइबर सिक्योरिटी व एप डेवलपमेंट के साथ-साथ रिटेल मैनेजमेंट एवं एपेरेल डिजाइनिंग में भी मॉडल प्रस्तुत किए. क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी शालिनी डुंगडुंग ने प्रतियोगिता में बच्चों द्वारा निर्मित मॉडल का अवलोकन किया. इस अवसर पर उन्होंने प्रतिभागियों से मॉडल बनाने के पीछे की कल्पना, संचालन आदि की जानकारी ली. कार्यक्रम के समापन पर पारितोषिक वितरण किया गया. प्रतियोगिता के आयोजन में सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुभाष हेम्ब्रम, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी शिव कुमार मल्लिक आदि मौजूद थे. 10 ट्रेड के विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया. प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चे 23 दिसंबर को राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे. क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी ने सभी बच्चों को नवाचारी सोच के लिए प्रेरित किया. अगली प्रदर्शनी में अपने आसपास की समस्याओं के समाधान के लिए नवाचारी प्रोजेक्ट तैयार करने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

