चाईबासा.
चाईबासा के हरिगुटू स्थित आदिवासी हो समाज के कला संस्कृति भवन में शुक्रवार को आदिवासी हो समाज सेवानिवृत्त संगठन की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता बागुन बोदरा ने की. बैठक में समाज की समस्याओं पर चर्चा हुई. निर्णय हुआ कि 21 सितंबर को टीआरटीसी गुइरा में संगठन का महाअधिवेशन होगा. इसमें तीन साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया जायेगा. संगठन नियमावली में संशोधन की पुष्टि की जायेगी. संगठन के कार्यकारी सदस्यों का चुनाव व मनोनीत सदस्यों की घोषणा होगी. बैठक में सचिव चंद्रमोहन बिरुवा, कोषाध्यक्ष बल्केश्वर सिंकू, रामसिंह होनहागा, रामबली सिंकू, रामाय पुरती, रामसिंह सोय, जयसिंह कुंटिया, कप्तान बिरुवा, मोटाय सुंडी, प्रतापचंद्र बिरुली, कंडेराम बिरुली, शिवचरण कालुंडिया, रामेश्वर सावैंया, मानसिंह समड, गुरुचरण बिरुवा, केरसे देवगम, भोंज देवगम, मंगल सिंह कुंटिया,जादुनाथ तियू, चंद्रभानु बिरुवा व कमल बिरुवा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

