21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : शांति और भाईचारे का संदेश देता है क्रिसमस : फादर एंजेल

भालुडुंगरी जीइएल चर्च में संपन्न हुआ सर्व कलीसिया क्रिसमस मिलन समारोह

आनंदपुर.

नंदपुर के भालुडुंगरी स्थित जीइएल चर्च में सर्व कलीसिया क्रिसमस मिलन समारोह धूमधाम से हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न कलीसिया से आये पल्ली पुरोहितों, फादर, सिस्टर, पास्टर ने मोमबत्ती जलाकर और फीता काटकर की गयी. इसके बाद चर्च के पुरोहितों की अगुवाई में चरनी आशीष प्रदान किया गया.

समारोह के दौरान स्वागत गीत, वंदना नृत्य, प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित नाटक, नृत्य-संगीत प्रस्तुति, केक काटने तथा क्रिसमस गिफ्ट के आदान-प्रदान जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य वक्ता सीएनआइ चर्च मनोहरपुर के फादर एंजेल कंडुलना ने पाठ वचन और सुसमाचार सुनाया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म गोशाला में हुआ था, जो प्रेम, त्याग और सादगी का प्रतीक है. क्रिसमस का पर्व प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने समुदाय के लोगों से एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हुए त्योहार मनाने का आह्वान किया. समारोह में आरसी, जीइएल, सीएनआइ, पीएच, एसपीजी कलीसिया और पेंटीकॉस्टल समूह के पल्ली पुरोहितों ने प्रेम, एकता, शांति और सद्भावना के साथ क्रिसमस मनाने की अपील की. मौके पर फादर विपिन बारला, फादर पवन कंडीर, फादर ग्रेस गुड़िया, फादर बिलन बागे, फादर जॉन होरो, फादर आर. केरकेट्टा, फादर मंगल सुरीन, फादर निर्मल चेरवा, फादर नरेश कंडुलना, पास्टर शमुएल बरजो, सिस्टर माधुरी मुंडू, सुशील बारला, विजय भेंगरा, सुशील डांग समेत मसीही समुदाय के अनेक धर्मावलंबी उपस्थित थे. इस मौके पर कलाकारों ने नृत्यों से मन मोह लिया. आनंदपुर के भालुडुंगरी स्थित जीइएल चर्च में सर्व कलीसिया क्रिसमस मिलन समारोह धूमधाम से हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न कलीसिया से आये पल्ली पुरोहितों, फादर, सिस्टर, पास्टर ने मोमबत्ती जलाकर और फीता काटकर की गयी. इसके बाद चर्च के पुरोहितों की अगुवाई में चरनी आशीष प्रदान किया गया. समारोह के दौरान स्वागत गीत, वंदना नृत्य, प्रभु यीशु के जन्म पर आधारित नाटक, नृत्य-संगीत प्रस्तुति, केक काटने तथा क्रिसमस गिफ्ट के आदान-प्रदान जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. मुख्य वक्ता सीएनआइ चर्च मनोहरपुर के फादर एंजेल कंडुलना ने पाठ वचन और सुसमाचार सुनाया. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म गोशाला में हुआ था, जो प्रेम, त्याग और सादगी का प्रतीक है. क्रिसमस का पर्व प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देता है. उन्होंने समुदाय के लोगों से एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटते हुए त्योहार मनाने का आह्वान किया. समारोह में आरसी, जीइएल, सीएनआइ, पीएच, एसपीजी कलीसिया और पेंटीकॉस्टल समूह के पल्ली पुरोहितों ने प्रेम, एकता, शांति और सद्भावना के साथ क्रिसमस मनाने की अपील की. मौके पर फादर विपिन बारला, फादर पवन कंडीर, फादर ग्रेस गुड़िया, फादर बिलन बागे, फादर जॉन होरो, फादर आर. केरकेट्टा, फादर मंगल सुरीन, फादर निर्मल चेरवा, फादर नरेश कंडुलना, पास्टर शमुएल बरजो, सिस्टर माधुरी मुंडू, सुशील बारला, विजय भेंगरा, सुशील डांग समेत मसीही समुदाय के अनेक धर्मावलंबी उपस्थित थे. इस मौके पर कलाकारों ने नृत्यों से मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel