सोनुआ.
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर सोनुआ में राष्ट्रीय एकता दिवस के तहत शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी ” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौड़ में पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए और एकता तथा शांति का संदेश दिया. पूर्व विधायक गुरुचरण नायक भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. दौड़ की शुरुआत सुबह 7 बजे सोनुआ के निश्चिंतपुर मैदान से हुई और यह दौड़ प्रखंड कार्यालय में समाप्त हुई. कार्यक्रम में सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गई तथा उनके जीवन और देश की एकता के प्रति उनके योगदान पर प्रकाश डाला गया. रन फॉर यूनिटी का उद्देश्य देश के लोगों में एकता, अखंडता, और भाईचारे का संदेश फैलाना था. इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन पूरे देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में किया जाता है. सोनुआ के इस कार्यक्रम में स्थानीय प्रशासन, स्कूलों के छात्र-छात्राएं, पुलिस अधिकारी, कई नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर एकता का संदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

