चाईबासा. झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की चार सदस्यीय कमेटी ने चाईबासा भ्रमण के क्रम में बाल हित के कार्यों का निरीक्षण किया. टीम में विकास दोदराजका, रुचि कुजूर, डॉ आभा वीरेंद्र अकिंचन, मिन्हाजुल हक शामिल रहे. आयोग ने चाईबासा के संप्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया. इस अवसर पर एसडीओ सदर संदीप अनुराग टोप्पो, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) शिवेंद्र, सदर बीडीओ अमिताभ भगत, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, बाल चिकित्सक डॉ संदीप बोदरा, सीडब्लूसी के मो शमीम, चाइल्ड लाइन से कन्हैया पांडेय, संप्रेक्षण गृह के परिवीक्षा पदाधिकारी रूपा ठाकुर, शिक्षक विश्वनाथ दास, गृह पति रवि महतो, पारा चिकित्सक संध्या कुमारी, मेरी मुंडू उपस्थित रहीं. संप्रेक्षण गृह में आवासित किशोरों से मिल रहीं सुविधाओं की जानकारी ली. इस क्रम में सदस्यों ने भोजन को खा कर उसकी गुणवत्ता की जांच की. पीने का पानी, शयन कमरा की स्थिति, बाथरूम साफ-सफाई, खेल कूद की सामग्री, मनोरंजन टीवी आदि की उपलब्धता का जायजा लिया. वहीं सुरक्षा संबंधित चहारदीवारी, सीसीटीवी इत्यादि का भी अवलोकन किया.
टीम ने रेलवे में सुविधाओं की स्थिति देखी :
चक्रधरपुर रेल मंडल कार्यालय, रेलवे स्टेशन, चाइल्ड हेल्पलाइन का निरीक्षण किया. इस अवसर चक्रधरपुर बीडीओ कांचन मुख़र्जी, डॉ अश्विनी कुमार, पुनिता तिवारी, चाईल्ड लाइन के कन्हैया पांडेय, बाल संरक्षण इकाई से रीना कच्छप, राजीव कुमार, मिथुन कुमार, मनोज दास उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

