चाईबासा.
इंटक झारखंड राज्य के अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला इंटक अध्यक्ष के पद पर पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास की नियुक्ति की गयी. स्थानीय सनातन धर्मशाला में आयोजित समारोह में इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने चंद्रशेखर दास को नियुक्ति पत्र देकर औपचारिक रूप से उन्हें नयी जिम्मेदारी सौंपी. मौके पर जिले भर से कांग्रेस समर्थक उपस्थित रहे. कार्यकर्ताओं ने नव नियुक्त जिला इंटक जिलाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया. विदित हो कि चंद्रशेखर दास पहले पश्चिमी सिंहभूम कांग्रेस जिला अध्यक्ष सहित संगठन के विभिन्न पदों पर रह चुके है. अपने जिला अध्यक्ष कार्यकाल में उन्होंने संगठन को मजबूत करने, मजदूर हितों की रक्षा करने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में उल्लेखनीय योगदान दिया था. इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कहा कि श्री दास जैसे कर्मठ और अनुभवी नेता का पुनः संगठन में नेतृत्व मिलना हमारे लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने हमेशा मजदूरों और श्रमिकों के अधिकारों के लिए आवाज उठायी है. नवनियुक्त जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर दास ने कहा कि मैं इंटक के प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं. संगठन को गांव-गांव और हर श्रमिक वर्ग तक पहुंचाना मेरा संकल्प है. इस अवसर पर इंटक प्रदेश संयुक्त महासचिव महेंद्र मिश्रा, इंटक प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, इंटक कोल्हान प्रभारी राणा सिंह, इंटक प्रदेश सोशल मीडिया चेयरमैन दिलीप भारद्वाज, प्रदेश उपाध्यक्ष सूचना अधिकार विभाग रमेश बैघ, कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, इंटक जिला कार्यकारिणी सदस्य विजय सिंह तुबिद व विघ्न राज दास आदि उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

