चक्रधरपुर. रेलवे इंटर डिवीजन ड्रामा में चक्रधरपुर रेल मंडल को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मिला. यह पुरस्कार ””””अपने-पराये”””” ड्रामा के बेहतर अभिनय के लिए चक्रधरपुर रेल मंडल को दिया गया. यह ड्रामा भ्रूण हत्या व महिला प्रताड़ना पर आधारित था. इसके महत्वपूर्ण किरदार गौरव घोष, गीता मिश्रा, श्रेयंशी बेहेरा, पूर्णिमा सिंह, एचएस षाड़ंगी, राजेश कुमार, संजीव कुमार व निदेशक प्रदिप्त दास व म्यूजिक में रामू शर्मा व बापोन चक्रवर्ती ने निभाया था. इनमें गौरव घोष व श्रेयंशी बेहेरा के अभिनय को दर्शकों व निर्णायक मंडली ने काफी सराहना की. दोनों कलाकारों को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता व सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का पुरस्कार मिला. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में मंगलवार को रेल मंडल कार्मिक विभाग द्वारा आयोजित रेलवे अंतर डिवीजन ड्रामा प्रतियोगिता में यह पुरस्कार मुख्य अतिथि दपू रेलवे कोलकाता गार्डनरीच की प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी डॉ महुआ वर्मा ने प्रदान किया. डॉ वर्मा ने कहा कि रेलवे में सभी लोगों के सर्वागीण विकास के लिए कला का भी योगदान है. यह विकास भविष्य में भी कायम रहे, जिसका प्रयास हो रहा है. विशिष्ठ अतिथि मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने ड्रामा को देख कलाकारों की सराहना की. निर्णायक मंडली की कृष्णा सिन्हा ने कहा कि मंच में कला का प्रदर्शित करना आसान नहीं होता है. नाटक में विषय व भाषा का ध्यान रखना जरूरी होता है. इस मौके पर वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा, मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र मिश्रा, एपीओ मो इबरार व काफी संख्या में चक्रधरपुर, खड़गपुर व कोलकाता के रेलकर्मी व कलाकार उपस्थित थे. समारोह का संचालन कौशल कुमार ने किया. कोलकाता गार्डनरीच को मिला दूसरा स्थान दूसरे स्थान पर रहे कोलकाता गार्डनरीच ड्रामा ””””पवित्र पहल”””” को मिला. पवित्र पहल ड्रामा से कलाकारों ने बताया कि आत्महत्या जीवन की किसी भी समस्या का समाधान नहीं हो सकता. वहीं अत्याचार, शोषण का विरोध करने के प्रेरित करता बंगला ड्रामा आर-कोबे के लिये खड़गपुर (ओपन लाइन) को तीसरा स्थान मिला. डॉ महुआ वर्मा ने कोलकाता मुख्यालय व खड़गपुर ओपन लाइन को उपविजेता पुरस्कार एवं सभी सर्वश्रेष्ठ कलाकारों को व्यक्तिगत पुरस्कृत किया. ड्रामा प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में कोलकाता के रनिन चक्रवर्ती, जमशेदपुर की कृष्णा सिन्हा व किरदार नाट्य संस्था के निदेशक सह प्रसिद्ध कलाकार दिनकर शर्मा थे. सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत पुरस्कार इन्हें मिला सहयोगी अभिनेता- शुभो जेना बाल कलाकार – श्रेयांशी बेहेरा अभिनेत्री – पूजा बनर्जी अभिनेता – गौरव घोष निर्देशक – शीपला बंदोपध्याय अपने-पराये ड्रामा का ऑल इंडिया रेलवे प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन चक्रधरपुर रेल मंडल के अपने-पराये ड्रामा का चयन ऑल इंडिया रेलवे ड्रामा प्रतियोगिता के लिए किया गया. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के कलाकार दक्षिण पूर्व रेलवे जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे. आगामी 4 मार्च को प्रयागराज में ऑल इंडिया रेलवे ड्रामा प्रतियोगिता आयोजित होना है. इसके चयन के लिए चक्रधरपुर में आयोजित रेलवे इंटर डिवीजन ड्रा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है