12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आधी ठंड बीती, बिना कंबल ठिठुर रहे लोग

नजीवन प्रभावित, शीत लहरी व कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. चाईबासा शहर का न्यूनतम तापमान घटकर 09 डिग्री पर पहुंच गया है. कुहासा व कनकनी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह-शाम ठिठुरन से जनजीवन बेहाल है. लगभग आधी ठंड बीत चुकी है, लेकिन जरूरतमंदों को सरकार से कंबल नहीं मिला है. हालांकि, विभाग का कहना है कि कंबल वितरण शुरू किया गया है. देर से कंबल उपलब्ध कराने के कारण ज्यादातर पंचायतों में कंबलों वितरण नहीं हो सका है. ऐसे में सुदूरवर्ती क्षेत्र में गरीबों की परेशानी बढ़ गयी है. किसी तरह ठिठुरते हुए सर्द रात काटने को विवश हैं.

सुबह आठ बजे के बाद सूर्य के दर्शन

कोहरा के कारण सुबह आठ बजे के बाद सूर्य का दर्शन हो रहा है. पूर्वाह्न 11 बजे के बाद गुनगुने धूप का अहसास हो रहा है. मध्याह्न 12 बजे के बाद अधिकतम तापमान 26- 27 डिग्री तक पहुंच जा रहा है. अपराह्न 03 बजे के बाद तापमान लुढ़कने लगता है. ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों और बच्चों को रही है.

जिले में 41,910 कंबल बांटे गये

जिले में समाज सेवियों व जिप सदस्य ने निजी स्तर पर कुछ जरूरतमंदों को कंबल उपलब्ध कराया है. जिला समाज कल्याण विभाग का दावा है कि जिले में 41 हजार 910 कंबल मंगाये गए हैं. वितरण शुरू कर दिया गया है. कुछ प्रखंडों में कंबल का वितरण नहीं हो पाया है.

जिप सदस्य ने 113 जरूरतमंदों को दिये कंबल

जिप सदस्य लालमुनी पूर्ति ने शुक्रवार को तमाड़बांध पंचायत अंतर्गत दुम्बीसाई गांव में जरूरतमंदों के बीच 113 कंबल वितरण किया. मौके पर मुखिया विजय सिंह देवगम, हीरामनी देवगम, शंकर देवगम लक्षण देवगम, खेत्रो मोहन देवगम, मिरु देवगम, किशन देवगम, जमुना देवगन, सत्यशीला देवगम, राखी गोप व जांबी कुदादा आदि शामिल रहे.

– जिले में 41 हजार 910 कंबल मंगाये गये हैं. सभी कंबल डबल लेयर के हैं. ज्यादातर प्रखंडों में कंबल वितरण कर दिया गया है. जहां नहीं पहुंचा है, वहां दो-तीन दिन में वितरण हो जायेगा. –

खुसेन्द्र सोन केसरी

, उप निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग

प्रखंडवार मिले कंबल

आनंदपुर 1,124बंदगांव 2,087चाईबासा 2,892चाईबाासा नप3,372

चक्रधरपुर 3,693चक्रधरपुर नप3,693

गोइलकेरा 1,766गुदडी 963हाटगम्हरिया1,766जगन्नाथपुर2,579झींकपानी 1,124खूंटपानी 1,606कुमारडुंगी 1,445

मझगांव 1,927मंझारी 1,606मनोहरपुर 1,445नोवामुंडी 2,890सोनुवा 1,766तांतनगर 1,606टोंटो 1,606

बीते सात दिनों का तापमान

तारीख न्यूनतम अधिकतम

20 दिसंबर 12.0 23.021 दिसंबर 10.5 20.8

22 दिसंबर 9.2 26.123 दिसंबर 10.2 26.8 24 दिसंबर 11.5 27.425 दिसंबर 9.6 26.8

26 दिसंबर 9.0 27.4

( डिग्री सेल्सियस में)

नोवामुंडी में ठंड से फुटपाथ पर रहने वाले परेशान

नोवामुंडी. नोवामुंडी क्षेत्र में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड में ओवरब्रिज के नीचे और मार्केट चौक के आसपास फुटपाथ पर रहने वाले गरीब व बेघर लोग प्रभावित हैं. न गर्म कपड़ा हैं, न सिर छुपाने का ठिकाना. मजबूरी में लोग ठंड से बचने के लिए प्लास्टिक, टायर और कागज जला रहे हैं, जिससे निकलने वाला जहरीला धुआं स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है. स्थानीय लोगों के अनुसार अब तक न कंबल वितरण हुआ है, न अलाव की व्यवस्था. स्थानीय लोगों ने तत्काल राहत की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel