चक्रधरपुर.
गुदड़ी बाजार डेली मार्केट में वर्ष 2017 में हुई भीषण आगजनी की घटना को आठ वर्ष बीत चुके हैं. लेकिन अब तक प्रभावित दुकानदारों को प्रशासन या सरकार की ओर से कोई सहयोग अथवा मुआवजा नहीं मिला है. घटना में कुल 56 दुकानदार प्रभावित हुए थे. करोड़ों की संपत्ति जलकर खाक हो गयी थी. आगजनी डेली दुकानदार पीड़ित संघ की नवगठित कमेटी ने मंगलवार को बैठक की. संघ के अध्यक्ष बैरम खान ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में डीसी चाईबासा, मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और प्रधानमंत्री कार्यालय तक लगातार पत्राचार किया गया. कई बार जांचें भी हुईं, लेकिन कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया.ऊर्जा विभाग भी केवल पत्राचार तक ही सीमित
उन्होंने बताया कि घटना को लेकर अलग-अलग कारण सामने आते रहे हैं. बावजूद, आज तक कोई भी विभाग यह स्पष्ट नहीं कर सका कि आगजनी किस वजह से हुई. ऊर्जा विभाग भी केवल पत्राचार तक ही सीमित रहा है, क्योंकि मामला वर्तमान में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में विचाराधीन है. बैठक में दुकानदारों ने एकमत होकर तय किया कि पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी जायेगी. यदि यहां से भी संतोषजनक समाधान नहीं मिलता है, तो अदालत का दरवाजा खटखटाते हुए जनहित याचिका दायर की जायेगी. अध्यक्ष बैरम खान ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पीड़ित दुकानदारों के हक की इस लड़ाई में न्याय की जीत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

