चाईबासा.
कोल्हान विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता के निर्देश पर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने विद्यार्थियों के हित में महत्वपूर्ण कार्य का संपादन किया है. विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने 2024 तक कोल्हान विश्वविद्यालय के कॉलेजों से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र डिजिलॉकर में अपलोड कर दिया है. इससे उन सभी विद्यार्थियों को काफी सहूलियत मिलेगी जो कहीं ना कहीं नौकरी कर रहे हैं या शहर से बाहर हैं. विद्यार्थी अपने डिजीलॉकर को खोलकर अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. कुलपति की निगरानी में अब तक 2013 से 2024 तक के 2 लाख 16 हजार प्रमाण पत्रों को डिजिटल रूप से अपलोड कर दिया गया है. विद्यार्थी अपने आधार के माध्यम से डिजिलॉकर में लॉगिन कर आसानी से अपना प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे. प्रमाण पत्रों की हार्ड कॉपी महाविद्यालय से प्राप्त करने की भी व्यवस्था जारी रहेगी.विश्वविद्यालय के तरफ से विद्यार्थियों के हित में यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्य है. इससे लाखों विद्यार्थियों को लाभ होगा. परीक्षा विभाग ने लगन एवं तत्परता से चुनौतीपूर्ण कार्य किया है. 2013 से 24 तक के उत्तीर्ण 2 लाख 16 हजार विद्यार्थियों के प्रमाण पत्रों को अपलोड कर लिया है. आगे भी विश्वविद्यालय का प्रयास रहेगा कि विद्यार्थियों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्वस्थ परंपरा के साथ निर्धारित अवधि में कार्यों को पूर्ण किया जायेगा.प्रो डॉ अंजिला गुप्ता
, कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

