चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही 32वीं एसआर रुंगटा ए-डिवीजन लीग के अंतर्गत गुरुवार को खेले गये मैच में स्टूडेंट्स क्लब चाईबासा ने एक नजदीकी मुकाबले में चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी को मात्र एक विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट मैदान में खेले गये गुरुवार के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की टीम 32.4 ओवर में मात्र 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गयी. सचिन दूबे ने पांच चौके की मदद से 34, राहुल छत्री ने तीन चौके एवं एक छक्का की मदद से 32 तथा परमजीत सिंह ने 26 रन बनाए. स्टूडेंट्स क्लब चाईबासा की ओर से यशस्वी गौतम ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 12 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. अभिषेक नाथ, कैफ जमील एवं मो साकिब ने दो-दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टूडेंट्स क्लब की टीम ने 33 ओवर में 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. स्टूडेंट्स क्लब की ओर से अभिषेक नाथ ने पांच चौके एवं एक छक्का की मदद से 55 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. अन्य बल्लेबाजों में तौसिफ एहसान ने 46 रन तथा रियाज अहमद ने नाबाद 23 रन बनाए. चक्रधरपुर क्रिकेट अकादमी की ओर से परमजीत सिंह ने 26 रन देकर तीन तथा वामहस्त स्पिनर आशीष कुमार सिंह ने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए. सचिन दूबे, अनुज उरांव एवं रुपम डे ने एक-एक विकेट हासिल किये. एस आर रुंगटा ए-डिवीजन लीग में शुक्रवार को सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला यंग झारखंड क्रिकेट क्लब चाईबासा से होगा.
आदिवासी ब्वॉयज क्लब को हराकर लुपुंगुटू विजेता
चाईबासा. सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन चाईबासा की ओर से आयोजित बी डिवीजन जिला फुटबॉल लीग में गुरुवार को संत जेवियर्स लुपुंगुटू और आदिवासी ब्वॉयज क्लब चाईबासा के बीच खेला गया. इसमें आदिवासी ब्वॉयज क्लब को 3-1 गोल से पराजित कर संत जेवियर्स लुपुंगुटू की टीम विजयी हुई. स्थानीय एसएसए मैदान में लुपुंगुटू की ओर से दशमत हेंब्रम ने 2 गोल और सुभाष चंद्र बिरुवा ने एक गोल किया. वहीं, विपक्ष टीम आदिवासी ब्वॉयज क्लब की ओर से रिंकु कुजूर ने एक गोल किया. मैच में रेफरी नरपति बिरुवा, मो ताहा, सुनील महतो व शुभम तांती थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

