20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मजदूरों को स्थानीय स्तर पर रोजगार दे सेल प्रबंधन

चिरिया दुबिल माइंस के ठेका मजदूरों पर इन दिनों बेरोजगारी की तलवार लटक रही है. ऐसे में मजदूरों में सेल प्रबंधन और ठेका कंपनी एनएसआइपीएल के प्रति आक्रोश व्याप्त है.

चिरिया.

चिरिया दुबिल माइंस के ठेका मजदूरों पर इन दिनों बेरोजगारी की तलवार लटक रही है. ऐसे में मजदूरों में सेल प्रबंधन और ठेका कंपनी एनएसआइपीएल के प्रति आक्रोश व्याप्त है. छंटनी हो चुके 244 मजदूरों को ठेका कंपनी ने अपने अन्य जगह काम देने की नोटिस दिए जाने पर मजदूर और नाराज हो गये हैं. मजदूरों की मांग है कि वे बाहर काम करने नहीं करने जायेंगे. स्थानीय स्तर पर ही मजदूरों को रोजगार से जोड़ा जाये. अन्यथा सेल कार्यालय में तालाबंदी की जायेगी. सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एनएच जाम किया जायेगा. जिसकी जिम्मेदारी सेल प्रबंधन पर होगी. अपनी मांगों के समर्थन में लगातार तीन दिनों से मजदूर चिरिया सेल के मेन गेट के पास आकर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. अलग-अलग यूनियन मजदूरों की मांग के समर्थन को लेकर सेल प्रबंधन से वार्ता कर रहे हैं.

स्थानीय स्तर पर काम नहीं दिया जाता है, तो देंगे धरना

शनिवार को संयुक्त यूनियन के प्रतिनिधि, भारतीय मजदूर संघ इंटक, झारखंड मजदूर संघर्ष संघ और क्रांतिकारी मजदूर संघ द्वारा सेल प्रबंधन को ज्ञापन सौंपा गया. मजदूरों का कहना है कि ठेका कंपनी सोची समझी साजिश के तहत मजदूरों को प्रताड़ित कर रही है. स्थानीय स्तर पर काम नहीं दिया जाता है, तो सोमवार से सभी मजदूर परिवार के साथ धरना पर बैठेंगे. प्रखंड के 84 गांव के हजारों लोग धरना देंगे. जरूरत पड़ने पर सेल गेट भी बंद होगा. मौके पर लाल समद, रंगो भेंगरा, बिरसा भिनजिया, किशोर जोंको, दिनेश महतो, धनीराम अंगरिया, हेमंत नायक, श्याम दास, घनश्याम धनपटिया समेत बोकारो स्टील वर्कर यूनियन के उपाध्यक्ष नवल किशोर सिंह, झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महामंत्री शिव नारायण ठाकुर, बीएमएस के महामंत्री राजेश विश्वकर्मा, क्रांतिकारी मजदूर संघ के सहायक सचिव घनश्याम बड़ाइक आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel