17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : कीर्तन और लंगर के साथ श्रद्धापूर्वक मना गुरुनानक देव का प्रकाशोत्सव

दिल्ली के कलाकारों ने भजन गाकर संगत को किया निहाल

चक्रधरपुर. शहर में बुधवार को श्री श्री गुरुनानक देव जी महाराज का 556वां प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया. इस मौके पर भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया. भजन-कीर्तन दोपहर तक चला. इसमें सिख समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए. इस अवसर पर ज्ञानी सरबजीत सिंह ने लोगों को गुरुनानक देव जी के बताये मार्ग पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने गुरुनानक देव जी का संदेश सुनाया. उन्होंने लोगों को प्रकाशोत्सव की बधाई दी. इधर गुरुद्वारा को आकर्षक फूलों व विद्युत लाइटों से सजाया गया था. गुरु साहब की पालकी को भी फूलों से सजाया गया था. गुरुनानक जयंती पर दिल्ली की कुलदीप सिंह रागी टीम के कलाकारों ने एक से बढ़कर भजन प्रस्तुत किया. गुरुद्वारा में चल रहे 48 घंटे का अखंड पाठ का भी समापन हुआ. वहीं गुरुनानक जयंती पर गुरुद्वारा में भव्य लंगर का आयोजन किया गया. इसमें हजार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक सुखराम उरांव की पत्नी नवमी उरांव समेत पूरा परिवार गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. साथ ही लंगर का आनंद लिया. वहीं पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णदेव साह भी गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका. लंगर की सेवा गुरमीत सिंह उर्फ सोनु द्वारा किया गया. जबकि निशान साही की सेवा राजीव छाबड़ा तथा अखंड पाठ की सेवा मनीष ने की. मौके पर ज्ञानी धीरज सिंह, अजीत सिंह, राजीव छाबड़ा, जसपाल सिंह, पप्पू छाबड़ा, रमेश छाबड़ा, गुरमीत सिंह, रिकी छाबड़ा, पीयूष छाबड़ा, मनदीप सिंह, गुरदीप सिंह, प्रिंस सिंह, करण सिंह, मनजीत कौर, सोनू कौर, सिंपा छाबड़ा, राजरानी सलूजा, रानी छाबड़ा, सरण कौर, मोनु, मंजीत कौर, सोनु कौर, सिरत छाबड़ा, सिंपा छाबडा, अनमोल मुच्छल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel