चक्रधरपुर.
केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति की बैठक शनिवार को टाउन काली मंदिर में हुई. बैठक की अध्यक्षता विधायक सुखराम उरांव ने की. बैठक में पिछले साल हुई घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसे लेकर जिला प्रशासन के साथ केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति बैठक करेगी. साथ ही सभी पूजा पंडाल की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. नगर परिषद की ओर से साफ सफाई की व्यवस्था और लाइटिंग की व्यवस्था करने, पंडाल की छोटी-छोटी समस्याओं को अपने स्तर पर समाधान करने, शहर की टूटी हुई नालियों पर स्लैव लगाने, खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करने, पंडाल में अग्निशामक यंत्र व बाल्टी में बालू भरकर रखने, पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए प्रवेश व निकासी द्वार अलग-अलग बनाने पर चर्चा की गयी. मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि आपसी मतभेद भुलाकर सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में दुर्गोत्सव मनायें. श्री श्री आदि दुर्गा पूजा कमेटी का विसर्जन जुलूस पवन चौक पहुंचने से पूर्व बाटा रोड को पूरी तरह खाली रखें, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की घटना ना हो. बाटा रोड और पुरानी रांची रोड में श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक रहती है. इसपर ध्यान देने की जरूरत है. बैठक में अशोक षाड़ंगी, अंबरनाथ राय चौधरी, सुरेश साव, राजू प्रसाद कसेरा, राम प्रताप बर्मण, नारायण अग्रवाल, राम गोपाल जेना, दिनेश शर्मा, प्रताप प्रमाणिक, हीरालाल पंडित, अनिल तांती, बबलू मंडल, निक्कू सिंह, संजय मिश्रा, दिलीप महतो, राजेश शुक्ला, शेष नारायण लाल, शिवपूजन सिंह, दीपक सिंह, संजय पासवान, समरेश सिंह, संजीत विश्वकर्मा, विवेक कुमार, दिनेश जेना, अनूप दुबे, रवि मोहंती, राजेश्वर पांडेय आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

