15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर 8 से लगेगा शिविर

चक्रधरपुर विधानसभा (56) क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 190 से 236 तक के मतदाताओं के लिए 8 दिसंबर से 23 वार्ड में विशेष शिविर लगाए जायेंगे.

चक्रधरपुर.

चक्रधरपुर सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के मद्देनजर चक्रधरपुर विधानसभा (56) क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 190 से 236 तक के मतदाताओं के लिए 8 दिसंबर से 23 वार्ड में विशेष शिविर लगाए जायेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाताओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने और वर्ष 2003 की मतदाता सूची से वर्तमान सूची की प्रभावी मैपिंग कराने के लिए वोटर्स आउटरीच कार्यक्रम के तहत विभिन्न तिथियों में शिविर आयोजित होंगे.

8 दिसंबर को ओड़िया मवि पुरानी बस्ती (बूथ 193, 194), उमवि अंचल कॉलोनी (190, 191, 192), महात्मा गांधी उवि (200), मारवाड़ी प्लस टू उवि (201, 202) और राजा नरपत सिंह बालिका उवि (195, 196) में शिविर लगेंगे. 9 दिसंबर को पूर्व संचालित नारायण मवि दंदासाई (197), रानी रसाल मंजरी मवि (198, 199), पूर्व संचालित मारवाड़ी प्रावि (208, 209), शिवलाल हरिजन प्रावि (203, 205) और शौंडिक धर्मशाला मवि (204) में शिविर होंगे. 10 दिसंबर को पूर्व संचालित उर्दू लॉको बीएमसी प्रावि (210, 211), ब्लू बेल स्कूल (206, 207), पूर्व संचालित रेलवे एसटीपी स्कूल पोर्टरखोली (224–227) में शिविर लगाये जायेंगे. 11 दिसंबर को ओएचइ ट्रेनिंग स्कूल (235, 236), मंडल हस्तशिल्प केंद्र (231, 232), रेलवे कॉलोनी इंग्लिश मीडियम प्रावि (233, 234), प्रावि हरिजन बस्ती (228) और रेलवे मिश्रित उवि (229, 230) में आयोजन होगा. 12 दिसंबर को आश्रय गृह रिटायर्ड कॉलोनी (218), दंदासाई उर्दू मवि (213–215), उर्दू प्रावि बंगलाटाड़ (212) और बंगाली बालिका उवि (216, 217) में शिविर लगेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel