चाईबासा. सारंडा जंगल में गुरुवार को झारखंड पुलिस व कोबरा बटालियन द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से आधे घंटे तक गोलीबारी हुई. इसके बाद नक्सली जंगल का लाभ लेकर भाग निकले. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद एवं विस्फोटक बरामद किया है. वहीं नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन को जारी रखा गया है. इस दौरान कई नक्सलियों के जख्मी होने की भी खबर है. पुलिस अधीक्षकअमित रेणु ने बताया कि गुरुवार को हुई मुठभेड में भारी मात्रा में गोला-बारूद व हथियार बरामद हुए हैं.
मुठभेड़ स्थल से बरामद सामान
एसएलआर राइफल -2303 राइफल-1
एके-47 के जिंदा कारतूस -37एसएलआर कारतूस -78
303 के जिंदा कारतूस – 1307.62 एमएम मैगजीन – 1
एसएलआर मैगजीन -2303 मैगजीन -1
जिलेटिन पैकेट -6जिलेटिन आइइडी-13
इलेक्ट्रिक डिटोनेटर -10नॉन-इलेक्ट्रिक डिटोनेटर -5
रेडियो सेट -5इंटरसेप्टर -2
सिरिंज -24आइइडी प्लास्टिक पाइप -20
लैपटॉप – 2रेडियो -11
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

