बड़बिल. क्योंझर जिले के जोड़ा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-520 पर मंगलवार शाम को खड़े ट्रक से बारात बस टकरा गयी. इससे बस के खलासी की मौत हो गयी, जबकि 13 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गये. खलासी की पहचान अभिनई लुगुन उर्फ टुबलू के रूप में गयी गयी है. वह हिलटॉप किरीबुरु का रहने वाला था. घटना करनसाही के समीप कांडरा टोल प्लाजा के पास हुई. जानकारी के अनुसार ””सुभासिनी”” बस बांसपाल प्रखंड के जगर गांव से शादी समारोह में शामिल होकर लगभग 50 बारातियों को लेकर धोलाटा गांव लौट रही थी. यह शादी भारत नायक की पुत्री सुलेखा नायक की थी. बस पर भरत नायक के परिवार व रिश्तेदार सवार थे. करनसाही के कांडरा टोल प्लाजा के पास रात के अंधेरे में खड़े ट्रक से टकरा गयी. इसमें बस के खलासी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि 13 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल बासुदेवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही जोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव में जुट गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के परखच्चे उड़ गए.
बस चालक मौके से फरार हो गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया जा रहा है कि बस चालक की लापरवाही से दुर्घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

