चक्रधरपुर.
खेलो झारखंड के तीसरे चरण में शुक्रवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूढ़ीगोड़ा के मैदान में प्रखंड स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर-14 और अंडर-17 बालक वर्ग के कुल 15 टीमों ने भाग लिया. खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल कौशल और टीम भावना के प्रदर्शन ने दर्शकों का मन मोह लिया. अंडर-14 बालक वर्ग के फाइनल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूढ़ीगोड़ा और मध्य विद्यालय कारमेल में जोरदार टक्कर हुई. मुकाबला कड़ा और रोमांचक रहा, लेकिन प्यारेलाल सोय द्वारा किए गए शानदार गोल की बदौलत बूढ़ीगोड़ा की टीम ने 1-0 से जीत दर्ज कर खिताब हासिल किया.सुभाष कोड़ा के निर्णायक गोल से बूढ़ीगोड़ा की टीम ने जीत हासिल की
वहीं अंडर-17 बालक वर्ग के फाइनल में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूढ़ीगोड़ा और मध्य विद्यालय मारवाड़ी के बीच हुआ मैच भी बेहद रोमांचक रहा. इस मुकाबले में सुभाष कोड़ा के निर्णायक गोल से बूढ़ीगोड़ा की टीम ने जीत हासिल की और विजेता बनी. दोनों वर्गों में विजेता बनने के साथ ही उत्क्रमित उच्च विद्यालय बूढ़ीगोड़ा की टीम ने आगामी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता में क्वालीफाई किया. प्रतियोगिता के संचालन बलराज कपूर, बुधराम महतो, शिव शंकर प्रधान, आशुतोष कुमार, परियोजना कर्मी अनिल प्रजापति और अश्वनी कुमार दास का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

