9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : ग्रामीणों की सहमति के बिना योजना लागू करना अनुचित : मंगल सिंह

इसमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की ओर से झारखंड सरकार की योजना के तहत प्रस्तावित 271.92 और 284.89 एकड़ गैर-मजरूआ भूमि पर पौधरोपण कार्य का बहिष्कार किया

नोवामुंडी. नोवामुंडी की बड़ापासेया पंचायत के जामजुई स्कूल मैदान में रविवार को ग्रामीणों की आ सभा आयोजित हुई. सभा की अध्यक्षता ग्राम मुंडा मोरन सिंह लागुरी ने की. इसमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की ओर से झारखंड सरकार की योजना के तहत प्रस्तावित 271.92 और 284.89 एकड़ गैर-मजरूआ भूमि पर पौधरोपण कार्य का बहिष्कार किया. सभा में ग्रामसभा की अनुमति के बिना सरकारी या निजी संस्था की ओर से गांव की किसी भूमि पर कार्य नहीं होगा. किसी योजना का विवरण पहले ग्रामीणों को देना अनिवार्य, अन्यथा थाना, अंचल, प्रखंड, एसडीओ, डीसी व एसपी को विरोध दर्ज कराया जायेगा.

ग्रामीणों ने भूमि, जंगल व पारंपरिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया

ग्रामीणों को जागरूक रहने, नशे से दूर रहने, चुनाव में शराब के लालच न रखने व बच्चों को स्कूल भेजने का आह्वान किया गया. कीतातोड़ाग के सुदर्शन लागुरी ने कहा कि ग्रामसभा का निर्णय सर्वोपरि है. अध्यक्ष अमरजीत लागुरी ने कंपनी पर लातेहार में वनों को काटने का आरोप लगाया, जबकि क्षेत्र हरियाली से समृद्ध है. पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा ने कहा कि ग्रामीणों की सहमति के बिना योजना लागू करना अनुचित है. ग्रामीणों ने भूमि, जंगल व पारंपरिक अधिकारों की रक्षा का संकल्प लिया. भविष्य में ग्रामसभा की सहमति अनिवार्य करने का संदेश दिया. मौके पर पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, कोल्हान रक्षा संघ के केंद्रीय सचिव जय सिंह सुंडी, ओमोन महिला संगठन, षिरजोन टीम के सदस्य व उदाजो, डुमरजोवा, बम्बासाई, कुदामसदा, दूआरसाई, जेटेया समेत कई गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel