गुवा. गुवा स्थित सीटू कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक हुई. यहां यूनियन अध्यक्ष इंद्रमणि बेहेरा व महासचिव रमेश गोप ने 20 सितंबर, 2025 को हुई एनजेसीएस बैठक की जानकारी दी. बैठक में बोनस और अन्य लंबित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. श्रमिक प्रतिनिधियों ने एएसपीएलआइएस- बोनस फॉर्मूले की समीक्षा की मांग की. आरोप लगाया कि वर्ष 2023 व 2024 में बोनस भुगतान घटकर आधा हो गया, जबकि उत्पादन में लगातार वृद्धि हुई. श्रमिकों ने 40,500 रुपये से कम बोनस नहीं देने की मांग दोहरायी. 39 माह से बकाया, अतिरिक्त वेतन वृद्धि और अनुबंध श्रमिकों के वेतन ढांचे पर चर्चा हुई. प्रबंधन ने 29,500 रुपये के भुगतान का प्रस्ताव रखा, जिसे श्रमिकों ने खारिज कर दिया. विचार-विमर्श के दौरान 32,500 रुपये का प्रस्ताव सामने आया, लेकिन प्रबंधन 31,000 रुपये से अधिक पर तैयार नहीं हुआ. सीटू ने श्रमिकों की एकजुटता बनाये रखने के लिए केंद्रीय ट्रेड यूनियन प्रस्ताव का विरोध नहीं किया. बैठक में प्रतिनिधियों ने प्रबंधन के “अहंकारी और श्रमिक विरोधी रवैये” की कड़ी आलोचना की. अंततः बैठक बिना किसी निष्कर्ष के समाप्त हो गयी. बैठक में मलय पाणिग्रही, टी.आर. पटनायक, मंजूनाथ, विजय, सुजीत, अनिल, गौरव, लालन, विकास, उप्पल, विशाल, इंद्रजीत, मनोज, संतोष समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

