15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आज होगा बॉडी वेट, कल से शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे 141 बॉडी बिल्डर

चक्रधरपुर में 39वां ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप आज से शुरू

चक्रधरपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर स्थित महात्मा गांधी सभागार में 8 से 10 दिसंबर तक 39वां ऑल इंडिया रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप आयोजित होगी. इसे लेकर भारतीय रेल के 12 जोन से बॉडी बिल्डरों का चक्रधरपुर आगमन हो रहा है. रविवार को सेंट्रल रेलवे, पश्चिमी रेलवे मुंबई, सदर्न रेलवे चेन्नई, साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली के 35 से अधिक बॉडी बिल्डर व ऑफिसर चक्रधरपुर पहुंच गये हैं. वहीं शेष 8 जोन बॉडी बिल्डर चक्रधरपुर पहुंचेंगे. चैंपियनशिप में 12 जोन के 141 बॉडी बिल्डर व ऑफिसर शामिल होंगे. सेरसा ने पुराने एमपी स्कूल भवन सह ट्रेनिंग स्कूल में बॉडी बिल्डरों के ठहरने की समुचित व्यवस्था की है. वहीं ऑफिसियल के लिए चक्रधरपुर के होटलों में रहने की व्यवस्था की गयी है.

55 किग्रा भार से शुरू होगी प्रतियोगिता

बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता 55 किग्रा वजन वाले बॉडी बिल्डरों की श्रेणी से शुरू होगा. इसमें 100 किलोग्राम भार से अधिक वजन वाले बॉडी बिल्डर अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करेंगे. सोमवार को सभी बॉडी बिल्डरों के शरीर का वजन लिया जायेगा. इसके बाद विभिन्न किलो ग्राम भार वर्ग में शामिल किया जायेगा. बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का 9 दिसंबर की शाम 4 बजे आगाज होगा. इस दौरान रेलवे बोर्ड, दपू रेलवे जोन के अधिकारी एवं मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया एवं बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के अधिकारी मौजूद होंगे. 10 दिसंबर को चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला व पुरस्कार वितरण समारोह होगा.

मेजबान टीम जिम में बहा रही पसीना

मेजबान दक्षिण पूर्व रेलवे जोन गार्डनरीच के वॉडी बिल्डर पसीना बहा रहे हैं. नेश्नल चैंपियन रहे कुंदन गोप ने कहा कि दपू रेलवे के वॉडी बिल्डरों से नयी पीढ़ी प्रेरणा लेते हैं. उनकी उम्मीद पर दपू रेलवे की टीम खरा उतरेगी. अपने चैंपियनशिप का रिकॉड को भी बरकरार रहने का भरपुर कोशिश करेंगे. वॉडी बिल्डरों को रेलवे से सहयोग मिलता है, यहीं कारण है कि रेलवे के वॉडी बिल्डर राष्ट्रीय व एशिया व वर्ल्ड चैंपियनशिप में जलवा विखेर रहे हैं.

चैंपियनशिप में भाग लेंगी 12 जोन की टीमें

वेस्टर्न रेलवे मुंबई, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आइसीएफ) चेन्नई, साउथ सेंट्रल रेलवे सिकंदराबाद, साउथ वेस्टर्न रेलवे हुबली, सेंट्रल रेलवे मुंबई (सीएसटीएम), उत्तर रेलवे दिल्ली, सर्दन रेलवे चेन्नई , साउथ इस्टर्न रेलवे गार्डनरीच, पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे गुवाहाटी, साउथ इस्ट सेंट्रल रेलवे बिलासपुर, रेलवे बोर्ड नई दिल्ली व नोर्थ इस्ट रेलवे गोरखपुर.

प्रतियोगिता से जीतने की भावना आती है

युवराज सर्दन रेलवे चेन्नई के ऑफिसर युवराज ने कहा कि चेन्नई में हर जगह वॉडी बिल्डिंग का प्रतियोगिता होता है. नयी पीढ़ी में बॉडी बिल्डिंग का क्रेज बढ़ रहा है. इसमें भविष्य भी है. राष्ट्रीय स्तर व ऑल इंडियस्वॉडी बिल्डिंग जैसे आयोजनों से बॉडी बिल्डरों को सिखने को मिलता है. उनमें जीतने व चैंपियन बनने के लिये प्रतिशोध की भावना जागृत होता है.

नये बॉडी बिल्डरों को मिलेगा बढ़ावा

नितिन अडोले सेंट्रल रेलवे के बॉडी बिल्डर नितिन अडोले ने कहा कि बॉडी बिल्डरों का क्रेज है. नये बॉडी बिल्डर उभर रहे हैं. उनके लिये शहरों में ओपन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता करायें. इससे नये बॉडी बिल्डरों को बढ़ावा मिलेगा. बॉडी बिल्डिंग एक फैशन बन गया है. पुरुष व महिलाएं अपने को फिट रखने के लिए जिम में पसीना बहा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel