चाईबासा.
पश्चिमी सिंहभूम के उपायुक्त के निर्देश पर बुधवार को सड़क सुरक्षा समिति ने ब्लैक स्पॉट (जहां सर्वाधिक दुर्घटना हो रही) का निरीक्षण किया. मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी गौतम कुमार, एनएचएआइ के सहायक अभियंता राजाराम दीवाना व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के बादुरी गांव और सदर थानांतर्गत आरके जैन से ओवर ब्रिज रोड का निरीक्षण किया.बादुरी गांव : ओवरस्पीड दुर्घटना का मुख्य कारण
बादुरी गांव में दुर्घटना का मुख्य कारण ओवर स्पीड पाया गया. यहां कुल सात दुर्घटनाओं में पांच दो पहिया वाहन, तीन ट्रक और दो अज्ञात वाहन शामिल रहे. वहां रम्बल स्ट्रिप और स्पीड लिमिट संकेत बोर्ड लगाने की आवश्यकता बतायी गयी. गांव की सड़क एनएच- 220 से कनेक्ट हो रही है. वहां संबंधित रोड आरसीडी, ओडीआर व एमडीआर पर स्पीड कंट्रोल के लिए ब्रेकर लगाने की आवश्यकता बतायी गयी. दो पहिया वाहन व भारी वाहनों का एन्फोर्समेंट की आवश्यकता बतायी गयी है. बादुरी गांव के आस- पास सड़क सुरक्षा संबंधित जागरुकता कार्यक्रम (विशेष कर हेलमेट व सीट बेल्ट को लेकर) चलाने की आवश्यकता बतायी. सड़क सुरक्षा ग्राम समिति बना कर लोगों को जागरूक किया जायेगा.पीके जैन पेट्रोल पंप से ओवरब्रिज : अतिक्रमण घनी आबादी व सघन ट्रैफिक से हो रही दुर्घटना
चाईबासा शहर के पीके जैन पेट्रोल पंप से ओवरब्रिज मार्ग पर दुर्घटनाओं का मुख्य कारण अतिक्रमण, घनी आबादी व सघन ट्रैफिक रहा. यहां कुल नौ दुर्घटनाओं में तीन में बस, तीन में दोपहिया वाहन और तीन में ट्रक शामिल रहा. उक्त स्थल पर सुलभ ट्रैफिक व्यवस्था व बस स्टैंड चौक पर सड़क चौड़ीकरण की आवश्यकता बतायी गयी. दो पहिया वाहन, बस व ट्रक वाहनों का एन्फोर्समेंट की आवश्यकता है. रोड किनारे अनधिकृत अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता बतायी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

