17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : आद्रा मंडल में ब्लॉक जारी, 26 अक्तूबर को दो जोड़ी मेमू पैसेंजर रद्द रहेंगी

आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य जारी है. ब्लॉक के कारण 23 से 26 अक्तूबर तक अलग-अलग तिथियों में ब्लॉक लिया जायेगा.

चक्रधरपुर.

आद्रा रेल मंडल में विकास कार्य जारी है. ब्लॉक के कारण 23 से 26 अक्तूबर तक अलग-अलग तिथियों में ब्लॉक लिया जायेगा. ब्लॉक के कारण दो जोड़ी मेमू पैसेंजर ट्रेनें 26 अक्तूबर को रद्द रहेंगी. वहीं तीन ट्रेनें रीशिड्युल होकर चलायी जायेंगी. जबकि 3 जोड़ी ट्रेनें गंतव्य स्टेशन से पहले आद्रा, गोमो व बोकारो में अपनी यात्रा समाप्त करेगी और यहीं से खुलेगी. रेलवे ने यह जानकारी दी है.

रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

68046/ 68045 आसनसोल-आद्रा-आसनसोल मेमू पैसेंजर 26 अक्तूबर को

68077/68078 आद्रा-भागा-आद्रा मेमू 26 अक्तूबर को

गंतव्य से पहले यात्रा समाप्त करेंगी ये ट्रेनें

18019/ 18020 झाड़ग्राम-धनबाद-झाड़ग्राम एक्सप्रेस 24अक्तूबर को बोकारो स्टील सीटी में यात्रा समाप्त करेगी. यह ट्रेन बोकारो से धनबाद के बीच रद्द रहेगी. 13503/13504 वर्द्धमान-हटिया-वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 24 अक्तूबर को गोमो में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं से खुलेगी. जिससे यह ट्रेन गोमो-हटिया-गोमो के बीच रद्द रहेगी. 63594/ 63594 आसनसोल-पुरुलिया-आसनसोल मेमू 23 अक्तूबर को आद्रा में यात्रा समाप्त करेगी. यहीं से यह ट्रेन खुलेगी. जिससे यह ट्रेन आद्रा-पुरुलिया के बीच रद्द रहेगी.

रीशिड्यूल होकर चलेंगी ये ट्रेनें

18184 बक्सर- टाटा एक्सप्रेस 26 अक्तूबर को 90 मिनट रीशिड्युल होकर चलेगी

68088 धनबाद-बांकुड़ा मेमू 26 अक्तूबर को 60 मिनट रीशिड्युल होकर चलेगी

18035 खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस 23 अक्तूबर को 150 मिनट रीशिड्युल होकर चलेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel