11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : स्कूलों में शिक्षक, अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी

जगन्नाथपुर अनुमंडल में भाजपा ने आक्रोश प्रदर्शन कर राज्य सरकार को चेताया

जगन्नाथपुर.

भारतीय जनता पार्टी की जगन्नाथपुर प्रखंड कमेटी ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पर जनाक्रोश प्रदर्शन किया. राज्य में भ्रष्टाचार, ध्वस्त कानून व्यवस्था, बिजली-पानी की बदहाल स्थिति, अवैध खनन और बेरोजगारी पर चिंता जतायी. भाजपा प्रखंड कार्यालय से रैली निकाली गयी. प्रखंड कार्यालय में उपायुक्त के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. भाजपा ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार पहले कार्यकाल में भ्रष्ट थी. दूसरे कार्यकाल में और बेलगाम हो चुकी है. प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है. लूट, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध आम हैं. बहन-बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं. विद्यालयों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पतालों में डॉक्टर और दवा की भारी कमी है. आयुष्मान भारत जैसी जनकल्याणकारी योजना को राज्य सरकार ने निष्क्रिय कर दिया है. आर्थिक बकाया के कारण निजी अस्पतालों ने मरीजों की भर्ती बंद कर दिया है. भाजपा ने स्पष्ट किया कि वह एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाते हुए राज्य की जनता की पीड़ा को अनसुना नहीं होने देगी. सरकार ने कार्यशैली और नीति में बदलाव नहीं किया, तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जायेगा. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व सांसद गीता कोड़ा, शंभू हाजरा, अजीत सिंह, अश्विनी चातर, जितेंद्र गुप्ता, संजय बारिक, सुशीला नायक, श्रवण शर्मा, सुरेश सुंडी, गुरुचरण गोप, युधिष्ठिर लागुरी, दीपेंद्र सिंह, तिकुल दास, चंचल यादव, पहाड़ सिंह लागुरी, देवेंद्र लघुर, पिंटू सिंह, देवदास, परमेश्वर महतो, बामिया लागुरी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel