चाईबासा.
चाईबासा पुलिस लाइन चौक के पास शुक्रवार को बाइकर्स गैंग ने दिनदहाड़े महिला से बैग छिनतई का मामला प्रकाश में आया है. बाइकर्स गैंग ने महिला का बैग छिनतई कर फरार हो गया. पीड़िता ने बताया कि वह अपने एक सहेली के साथ आटा चक्की जा रही थी. इसी दौरान रास्ते में एक युवक सामने आया और 300 रुपये सड़क पर गिरा दिया. महिला और उसकी सहेली ने नोट देखा. लेकिन वे दोनों आगे बढ़ गयीं. युवक पीछे मुड़कर आया और महिला का बैग छीनकर तेजी से फरार हो गया. महिला ने बताया कि बैग में उसका मोबाइल, आधार कार्ड, नकद रुपये और अन्य जरूरी सामान थे. घटना के बाद पीड़िता सदर थाना पहुंची और अज्ञात बदमाश के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर पुलिस चोरी, छिनतई, लूट व डकैती का घटना पर लगाम कसने के लिए एक ओर पैंथर मोबाइल व बीट पुलिसिंग की शुरुआत की है. ज्ञात हो कि 1 सितंबर को शहर में दिनदहाड़े अपराधियों ने पपंकर्मी से पांच लाख रुपये की छिनतई की थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

