11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : मनोहरपुर में बाइक सवार सीआरपी को ट्रक ने रौंदा, मौत

मनोहरपुर-जराइकेला मुख्य मार्ग पर लाइलोहर गांव के पास हुई दुर्घटना

मनोहरपुर. मनोहरपुर-जराइकेला मुख्य मार्ग पर लाइलोहर गांव के पास शिक्षा विभाग के सीआरपी (संकुल साधन सेवी) उमेश चंद्र मोहंती (52) की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि बाइक के पीछे बैठे उनका साथी शिक्षक प्रदीप बारीक (40) भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना दोपहर 12 बजे की है. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है. घायल साथी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. उमेश मोहंती मनोहरपुर प्रखंड के छोटानागरा सीआरसी के सीआरपी थे.

स्कूल विजिट के लिए जा रहे थे उमेश मोहंती

जानकारी के मुताबिक उमेश मोहंती विशेष शिक्षक प्रदीप बारीक के साथ स्कूल विजिट के लिए अपनी बाइक से डोमलाई की ओर जा रहे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वे अपनी साइड में थे. इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक में सीधी टक्कर मार दी. ट्रक उनकी बाइक को रगड़ते हुए सड़क से उतरकर एक घर से जा टकराया. इससे घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. उनकी बाइक ट्रक के नीचे फंस गयी. बाइक के साथ सीआरपी भी काफी दूर तक रगड़ाते हुए चले गये. इससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वहीं उनकी बाइक के पीछे बैठे विशेष शिक्षक प्रदीप बारीक टक्कर की वजह से छिटककर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रदीप बारीक को इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी लाया गया. यहां से उन्हें रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ शक्ति कुंज, पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा मनोहरपुर थाना पहुंचे. जराइकेला पुलिस से मामले की जानकारी ली. उमेश मोहंती मनोहरपुर के भट्ठी मोहल्ला में अपना मकान बनाकर रह रहे थे. वे अपने पीछे पत्नी और एक बेटी को छोड़ गये हैं. उनके आकस्मिक निधन से मनोहरपुर में शोक की लहर है. मृदुभाषी और सरल स्वभाव के धनी होने के कारण हर वर्ग में उनकी पकड़ थी. अचानक इस हादसे से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel