चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हतनातोडांग में पदस्थापित सहायक शिक्षक गोविंद सिंह बोयपाई(57)की सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना मंगलवार दोपहर की है. जब विद्यालय की छुट्टी के बाद करीब 3.45 बजे वे अपनी बाइक से चक्रधरपुर के रास्ते अपने पैतृक गांव देवांबीर (सोनुवा) लौट रहे थे. बताया जाता है कि बनमालीपुर से पहले इंदिरा कॉलोनी के समीप सड़क के किनारे एक ट्रैक्टर खड़ा था, जिसे पार करने के लिए गोविंद सिंह ने अपनी बाइक दाईं ओर मोड़ दी. तभी सामने से अचानक एक स्कूटी सवार आ गया और दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गयी. हादसे में गोविंद सिंह बोयपाई गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उनकी मौत हो गयी. उनकी आकस्मिक मौत से विद्यालय परिवार, स्थानीय ग्रामीण एवं शिक्षा विभाग में गहरा शोक व्याप्त है. सहकर्मी भोलानाथ मुर्मू ने बताया कि वह अपने कर्तव्यनिष्ठा, सरल स्वभाव और विद्यार्थियों के प्रति आत्मीयता के लिए जाने जाते थे. उनके निधन से शिक्षा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

