जैंतगढ़.
चंपुआ अंतर्गत एनएच-20 पर कंचनपुर चाैक के पास रविवार को टेम्पो और बाइक की सीधी टक्कर में नौ लोग घायल हो गये. घायलों में पांच वयस्क और चार बच्चे शामिल हैं. घायलों में टेम्पो सवार चंपुआ वार्ड नंबर 4 के एमडी रियाजुद्दीन (28) व बाइक चालक नंदन मुंडा (23), दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों को क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 6:30 बजे चंपुआ से झुमपुरा जा रही यात्री टेम्पो को विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में टेम्पो के सात और दो बाइक सवार घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को चंपुआ उपजिला अस्पताल पहुंचाया. जहां एमडी रियाजुद्दीन और नंदन मुंडा को प्राथमिक उपचार को बाद क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

