चक्रधरपुर. छात्रों में राष्ट्रीय एकता की भावना बढ़ाने व विभिन्न संस्कृतियों से परिचित कराने के उद्देश्य से चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय चक्रधरपुर द्वारा टाटानगर कलस्टर स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम श्रुति राजलक्ष्मी ने किया. एसडीएम ने कहा कि देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत व विविधता में एकता है. इसके उद्देश्य को समझने की आवश्यकता है. दूसरे राज्यों की परंपरा को सीखें और अपनाने की कोशिश करें. इस अवसर टाटानगर कलस्टर के छह केंद्रीय विद्यालयों के बच्चों ने जश्न मनाया. इस दौरान बच्चों में कलात्मक प्रतिभा निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में टाटानगर कलस्टर अंतर्गत 6 स्कूलों के कुल 150 बच्चों ने भाग लिया. इसमें पीएम श्री केवी चक्रधरपुर के 35, टाटानगर के 41, मेगाहातुबुरु के 18, सुरदा के 22, सरायकेला के 3 व डांगुवापोसी के 26 बच्चे शामिल हुए.
केंद्रीय विद्यालय टाटानगर के बच्चों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
कला-संस्कृति, गीत, नृत्य, शिल्प कला व चित्रकला प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय टाटानगर के बच्चों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. विभिन्न प्रतियोगिता के उपरांत केवी चक्रधरपुर की शिक्षिका अर्चना मिश्रा ने विजेता व उपविजेता स्कूलों की घोषणा की. समूह नृत्य में केवि चक्रधरपुर, केवि टाटानगर व केवि डांगुवापोसी, समूह गान में केवि सुरदा, केवि मेगाहातुबुरु व केवि चक्रधरपुर, आर्टफेक्ट में केवि टाटानगर, केवि सुरदा व केवि डांगुवापोसी, पेंटिंग में केवि टाटानगर, केवि सरायकेला व केवि चक्रधरपुर, कला उत्सव के स्लो डांस में केवि टाटानगर, केवि सुरदा व केवि चक्रधरपुर, समूह नृत्य में केवि टाटानगर, केवि सुरदा व केवि मेगाहातुबुरु को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला. वहीं संगीत में केवि टाटानगर को प्रथम व केवी डांगुवापोसी द्वितीय स्थान पर रहा. जबकि समूह गीत में केवि टाटानगर ने प्रथम स्थान व चक्रधरपुर दूसरा स्थान प्राप्त किया. निर्णायक मंडली में संगीता बनर्जी, सुभाशीष घोष, डॉ शुभांकर राय, स्निग्धा डे, मानस राय, सोनल भौमिक थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

