चाईबासा.
आदिवासी उरांव समाज की ओर से आयोजित दो दिवसीय शहीद राम भगवान केरकेट्टा करम परब फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ. सिंहभूम स्पोट् र्स एसोसिएशन मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कुम्हारटोली चाईबासा की टीम को टाइब्रेकर में 1-0 से पराजित कर बानटोला चाईबासा की टीम विजेता बनी. समापन समारोह के मुख्य अतिथि समाजसेवी सुनील प्रसाद साव व विशिष्ट अतिथि पुलिस मेंस एसोसिएशन के सचिव ताराचांद महतो, डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, शशि उरांव, अर्जुन बानरा, राजय यादव, संजय लागुरी व त्रिशानु राय के हाथों विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया गया. इस प्रतियोगिता में चाईबासा के अलावा बंगाल, बोकारो, रांची, मनोहरपुर, पुरुलिया, धनबाद, जादूगोड़ा व ओडिशा की 40 टीमों ने भाग लिया था. मुख्य अतिथि सुनील साव ने कहा कि उरांव समाज ने अपनी खेल प्रतिभा को दिखाने के साथ-साथ आपसी एकजुटता का परिचय दिया है.महिला चेयर रेस में पुलहातु की आरती बरहा अव्वल
खेलकूद प्रतियोगिता की महिला चेयररेस में पुलहातु की आरती बरहा प्रथम, नदीपार की पिंकी लकड़ा द्वितीय और नदीपार की सुमी उरांव को तृतीय स्थान मिला. धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के उपाध्यक्ष लालू कुजूर ने किया. इस मौके पर दुर्गा खलखो, बाबूलाल बरहा, लक्ष्मण बरहा, महावीर बरहा, कृष्णा टोप्पो, दिलीप बरहा, भगवान दास तिर्की, राजकमल लकड़ा, गणेश कच्छप, पंकज खलखो, संजय नीमा, रोहित खलखो, महेश तिर्की, सुमित बरहा, बिक्रम खलखो, इशू टोप्पो, गोविंद लकड़ा, देशप्रेमी लकड़ा, शंभू कच्छप, नरेश कुजूर, बाबूलाल कुजूर, चंदन कच्छप, आशीष खलखो, राजू तिग्गा, सीताराम मुंडा, खुदिया कुजूर, बिष्णु मिंज, गोपाल टोप्पो, राकेश लकड़ा,अमित कच्छप, विजयलक्ष्मी लकड़ा, निर्मला लकड़ा, लक्ष्मी बरहा, किरण नुनिया, लक्ष्मी कच्छप, सुमित्रा एक्का, सावित्री कच्छप, मालती लकड़ा, तीजो तिर्की, ननकी लकड़ा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

