9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : बाइडीह छऊ नृत्य मंडली बनी विजेता

बनमालीपुर में लट्टू उरांव कल्याण समिति की ओर से छऊ नृत्य प्रतियोगिता

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के बनमालीपुर में लट्टू उरांव कल्याण समिति द्वारा दुर्गा पूजा के अवसर पर विधानसभा स्तरीय छऊ नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता 225 अंक लाकर बाइडीह छऊ नृत्य मंडली विजेता बनी. इससे पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक सुखराम उरांव ने किया. छऊ नृत्य प्रतियोगिता में 16 टीमों ने हिस्सा लिया. इसमें 220 अंक लाकर सेताहाका नीचे टोला की छऊ नृत्य टीम दूसरे स्थान पर रही, जबकि पदमपुर पंचायत के कोटुवा गांव की टीम 210 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रही. प्रतियोगिता के दौरान जज के रूप में सरायकेला-खरसावां के छऊ कलाकार शिवचरण साहू, राजकीय छऊ नृत्य केंद्र सरायकेला के सुदीप कुमार कवि तथा संगीत नाटक एकेडमी ( प्रोजेक्ट) नई दिल्ली की कुसमी पटनायक उपस्थित थे. इस दौरान विधायक सुखराम उरांव तथा छऊ नृत्य टीम के मैनेजरों के साथ विचार विमर्श किया सभी 16 टीमों के बीच पुरस्कार प्रदान किया गया. प्रतियोगिता की विजेता टीम को 20 हजार, द्वितीय विजेता को 15 हजार, जबकि बाकी टीमों को सात-सात हजार रुपये नकद इनाम दिया गया. छऊ नृत्य की तैयारी के लिए कमेटी द्वारा सभी टीमों को 20-20 हजार रुपये पहले से ही दिया गया था. मौके पर मुख्य रूप से नवमी उरांव, सन्नी उरांव, मिथुन गागराई, मदन बोदरा, अमर सिंह बोदरा, शिवशंकर महतो, उप प्रमुख विनय प्रधान समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel