गुवा.
बड़ाजामदा ओपी पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ाजामदा निवासी अनिल चौरसिया के घर हुई डकैती कांड से जुड़े फरार आरोपी करण कुमार महतो (24) को हथियार और कारतूस के साथ शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. करण कुमार महतो जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना के रघुवर नगर का रहने वाला है. 19 दिसंबर को पुलिस अधीक्षक अमित रेणु को सूचना मिली कि बड़ाजामदा ओपी थाना क्षेत्र से अक्तूबर में बड़ाजामदा निवासी अनिल चौरसिया के घर हुई डकैती कांड से जुड़ा आरोपी हथियार की आपूर्ति के लिए बड़ाजामदा आ रहा है. उक्त डकैती में 2.5 लाख रुपये नकद, एक सोने का ब्रेसलेट (कीमत 90 हजार रुपये) एवं एक सोने की चेन (कीमत 80 हजार रुपये) की लूट हुई थी. इस संबंध में बड़ाजामदा ओपी में 14 अक्तूबर को मामला दर्ज किया गया था. इसमें पांच अपराधकर्मियों को जेल भेज दिया गया है.सूचना के अनुसार जेल भेजे गए अभियुक्त दीपक महतो के भतीजे करण महतो द्वारा कांड में प्रयुक्त हथियार व गोली फरार आरोपी राजू लोहार को देने की योजना थी. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरु के नेतृत्व में विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़ाजामदा बस स्टैंड से करण कुमार महतो को धर दबोचा. आरोपी के पास से एक सिल्वर रंग का देसी कट्टा, एक स्टील का स्वचालित पिस्तौल, खाली मैगजीन, 60 जिंदा कारतूस और एक काले रंग का मोबाइल फोन बरामद किया गया. छापेमारी टीम में अजय केरकेट्टा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किरीबुरु, बालेश्वर उरांव, ओपी प्रभारी, बड़ाजामदा, चंद्रशेखर, धनंजय सिंह, अभय कुमार (तकनीकी शाखा), सिभाल हांसदा एवं बड़ाजामदा ओपी के जवान शामिल थे.
आरोपी के पास से बरामद सामान
एक सिल्वर रंग का देसी कट्टा, स्टील का स्वचालित पिस्टल, दो खाली मैगजीन , 41 जिंदा कारतूस (7.6 एमएम),10 जिंदा कारतूस (9 एमएम) , 9 जिंदा कारतूस (8 एमएम) व एक आइ फोनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

